LPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी आइकन सुरेश रैना लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के आगामी संस्करण में श्रीलंकाई दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने इसके ऑक्शन में भाग लेने के लिए अपना नाम दे दिया है।
14 जून को होगी निलामी
पूर्व भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कथित तौर पर 50,000 अमरीकी डालर के आधार मूल्य पर लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की नीलामी के चौथे संस्करण के लिए साइन अप किया था। वह श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची में शामिल है, जिसकी नीलामी 14 जून को होनी है।
2022 में लीजेंड्स क्रिकेट लीग में आए थे नजर
36 वर्षीय रैना को आखिरी बार सितंबर 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट में देखा गया था। लीग में खेलने वाले कुछ प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटरों में से।वह पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाया और भारत के 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रैना का आईपीएल रिकॉर्ड
सुरेश रैना ने आईपीएल के 205 मैचों में 5500 रन ठोके हैं, जिसमें एक शतक दर्ज है। अभी इसी प्रदर्शन को वो लंका प्रीमियर लीग में बरकरार रखना चाहेंगे। बता दें कि BCCI के नियमों के मुताबिक एक खिलाड़ी जब सभी तरह की प्रतिस्पर्धी घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देता है तो वो दूसरे देश की लीग में खेल सकता है।