---विज्ञापन---

LPL 2023: What? बॉल ने किया लेग स्टंप मिस, बाबर-नवाज को नहीं हुआ यकीन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से दिलचस्प नजारे सामने आते हैं जिसे देख दर्शकों की हंसी छूट जाती है। एक ऐसा ही नजारा लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के दूसरे मैच में सामने आया। सोमवार को कोलंबो स्टार्स और कैंडी फैल्कंस के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर आजम और मोहम्मद नवाज के रिएक्शन ने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 4, 2023 07:33
Share :
LPL 2023 Babar Azam

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से दिलचस्प नजारे सामने आते हैं जिसे देख दर्शकों की हंसी छूट जाती है। एक ऐसा ही नजारा लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के दूसरे मैच में सामने आया। सोमवार को कोलंबो स्टार्स और कैंडी फैल्कंस के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर आजम और मोहम्मद नवाज के रिएक्शन ने क्रिकेटप्रेमियों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

आठवें ओवर में दिखा नजारा 

ये नजारा आठवें ओवर में देखने को मिला। मोहम्मद नवाज ने एशेन बंडारा को पांचवीं गेंद डाली तो बंडारा ने इसे स्वीप करना चाहा, लेकिन वे बीट हुए और बॉल उनके पैड्स से जा टकराई। इसके बाद नवाज ने जोरदार अपील की, जिस पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया। बंडारा ने इस पर बिना देर किए रिव्यू ले लिया।

---विज्ञापन---

लेग स्टंप मिस करते हुए निकल रही थी बॉल

इसमें दिखा कि बॉल लेग स्टंप मिस करते हुए निकल रही थी। जैसे ही रिव्यू दिखा कैमरे का एंगल नवाज के पास खड़े बाबर आजम के पास चला गया। बाबर इस बात पर हैरान नजर आए कि बॉल लेग स्टंप कैसे मिस कर रही थी। वहीं नवाज भी थोड़े हैरान दिखे। पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ियों को हैरानी जताते हुए देखकर कमेंटेटर्स की हंसी छूट गई। सोशल मीडिया पर भी फैंस इसे देख गुदगुदाने लगे। इस मैच में बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 59 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 52 रन बनाए।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 31, 2023 10:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें