Irfan Pathan 15 balls fifty LLC 2023: देश वनडे वर्ल्ड कप के रंग में रंगा हुआ है। रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का बड़ा धमाका सामने आया है। पठान ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दंग कर दिया।
इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच शनिवार को रांची में खेले गए मुकाबले में इरफान पठान ने आतिशी पारी खेली। भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान पठान ने 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 15 गेंदों में 8 छक्के ठोक फिफ्टी डाले। उन्होंने 1 चौका-9 छक्के ठोक कुल 19 गेंदों में 342.11 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 65 रन जड़कर अपनी टीम को 3 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीत दिला दी।
Ghumaye, vo Pathan🔥
Scored 50 in just 15 balls.
8 sixes and counting…🏏#BKvsIC #BhilwaraKingsVsIndiaCapitals #LLCT20 #LegendsLeagueCricket #BossLogonKaGame pic.twitter.com/Juq4bT0BAk— Legends League Cricket (@llct20) November 18, 2023
---विज्ञापन---
Imperious @IrfanPathan at its best 💪🏻
Irfan Pathan, the legend of today's #LLCT20 match, played with the heart and skill of a true legend 🔥
65 runs from 19 balls.
1 Four! 9 Sixes!🏏✨#BKvsIC #BhilwaraKingsVsIndiaCapitals #LegendsLeagueCricket #LLCT20 #BossLogonKaGame pic.twitter.com/cfbrd6nQOk— Legends League Cricket (@llct20) November 18, 2023
https://twitter.com/FollowBhi_Karlo/status/1725939172136145136
इरफान की धमाकेदार पारी पर उनके भाई और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने बधाई दी है। यूसुफ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मेरे भाई को सलाम। शानदार प्रदर्शन के लिए, 200+ का पीछा करने के लिए नाबाद 65* रनों की पारी खेली। तुम पर गर्व है भाई!
Hats off to my brother @IrfanPathan for an outstanding performance, leading the way with an unbeaten 65* to chase down 200+. Proud of you, brother! #LeadingByExample #LLCT20 🏏🔥 pic.twitter.com/2hJDhpM358
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) November 18, 2023
मैच में विपक्षी टीम की ओर से गौतम गंभीर ने भी शानदार पारी खेली। इंडिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कप्तान गंभीर ने 35 गेंदों में 8 चौके-2 छक्के ठोक 63 रन जड़े। जबकि किर्क एडवर्ड्स ने 31 गेंदों में 59, बेन डंक ने 16 गेंदों में 37 और एश्ले नर्स ने 20 गेंदों में 34 रन ठोक 20 ओवर में स्कोर 228 रन पर पहुंचा दिया।
Gautam Gambhir rewriting the Legends League Cricket script with his explosive hits! 🔥🏏
.
.#LegendsOnFanCode #LegendsLeagueCricket @llct20 @CapitalsIndia pic.twitter.com/S5do53L5qp— FanCode (@FanCode) November 18, 2023
पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत खराब रही। उसके 2 विकेट 27 रन के अंदर गिर गए, लेकिन इसके बाद सोलोमन मिरे ने 40 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के ठोक 70 रन कूट डाले। मिरे के साथ रॉबिन बिष्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 रन जड़े। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इरफान पठान ने टीम को जिताने की जिम्मेदारी उठाई।
Presenting to you the fall of wickets of Bhilwara Kings! 💥
What a nail-biting thriller this match was! 🏏#LegendsLeagueCricket #LLCT20 #BossLogonKaGame pic.twitter.com/29gu9a9aGm
— Legends League Cricket (@llct20) November 18, 2023
उन्होंने पहले अपने भाई यूसुफ पठान के साथ साझेदारी जमाई, लेकिन यूसुफ 6 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रिस बार्नवेल ने दूसरे छोर से इरफान का साथ दिया। दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन बार्नवेल के 18वें ओवर में आउट होने के बाद निचले क्रम पर उतरे इकबाल अब्दुल्ला ने 2 गेंदों में 7 रन बनाकर ये मैच जिता दिया।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘भारत बनेगा विश्व विजेता’! फाइनल मैच पर ऑस्ट्रेलिया से आईं दो बड़ी भविष्यवाणी