---विज्ञापन---

LLC 2023 Final: फाइनल मुकाबले में रैना की टीम हुई चित, हरभजन की ‘टाइगर्स’ बनी चैंपियन

Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 मुकाबला नौ दिसंबर को अरनाइजर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन करते हुए मणिपाल की टीम चैंपियन बनी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 10, 2023 08:32
Share :
Legends League Cricket 2023 Manipal Tigers vs Urbanrisers Hyderabad Suresh Raina Harbhajan Singh
मणिपाल टाइगर्स बनी चैंपियन। (Legends League Cricket/Instagram)

Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल मुकाबला नौ दिसंबर 2023 को अरनाइजर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स के बीच सूरत में खेला गया। खिताबी जंग में हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मणिपाल की टीम उम्दा प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। फाइनल मुकाबले टॉस हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर सुरेश रैना की अगुवाई वाली हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। मिलने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए अरनाइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाने में कामयाब हुई थी।

हैदराबाद के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रिक्की क्लार्क ने 52 गेंद में 153.84 की स्ट्राइक रेट से 80 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं चार बेहतरीन छक्के निकले। उनके अलावा टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर गुरकीरत सिंह मान रहे। उन्होंने टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में 177.77 की स्ट्राइक रेट से 64 रन का योगदान दिया। इस बीच उनके बल्ले से आठ चौके एवं दो छक्के निकले।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Legends League Cricket (@llct20)

यह भी पढ़ें- IND Vs SA: किन खिलाड़ियों को Team में मिलेगी जगह, भारतीय टीम की संभावित Playing 11

अरनाइजर्स हैदराबाद द्वारा मिले 188 रन के लक्ष्य को मणिपाल टाइगर्स की टीम ने छह गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए असेला गुणरत्ने ने 29 गेंद में 175.86 की स्ट्राइक रेट से 51 रन नाबाद उम्दा पारी खेली। उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंद में 40 और चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एंजेलो परेरा ने 23 गेंद में 30 रन का योगदान दिया।

फाइनल मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज पंकज सिंह रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 43 रन खर्च कर सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की। वहीं विपक्षी टीम अरनाइजर्स हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 20 रन खर्च कर तीन सफलता प्राप्त की।

फाइनल मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी के लिए असेला गुणरत्ने को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है। वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए थिसारा परेरा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 10, 2023 08:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें