Legends Cricket League 2023: जम्मू के एमए स्टेडियम में 27 नवंबर से शुरू होने जा रही लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League 2023) के मद्देनजर स्टेडियम (MA Stadium ) के भीतर और बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। सुरक्षा को तीन घेरों में रखा गया है। स्टेडियम के बाहर जिला पुलिस जम्मू के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। जबकि, स्टेडियम के भीतर की सुरक्षा सिक्योरिटी विंग और पुलिस का कमांडो दस्ता करेगा। वहीं, मैच के शुरू होने से पूर्व स्टेडियम के भीतर बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया गया है।
स्टेडियम के भीतर तैनात रहेंगे 200 जवान
स्टेडियम के भीतर सिक्योरिटी विंग के 150 जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जबकि, 50 के करीब कमांडो को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम के आसपास जिला पुलिस के 500 जवान तैनात रहेंगे।
Legends Cricket League 2023: पहला मुकाबला कल
देश के अन्य राज्यों की तरह जम्मू में भी रात्रि टी-20 मैच देखने का अनुभव महसूस करेंगे। पहला मुकाबला कल यानी 27 नवंबर से मणिपाल टाइगर्स और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच शाम सात बजे से खेला जाएगा। पहले मैच में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (मणिपाल टाइगर्स) और पूर्व ऑस्ट्रेलिया टी-20 कप्तान एरोन फिंच (साउदर्न सुपर स्टार्स) बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024: LSG ने ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी को किया बाहर, नवीन उल हक पर लिया ये फैसला; देखें पूरी टीम
30 साल बाद जम्मू में होगा क्रिकेट मैच
आपको बता दें कि, तीन दशक के बाद जम्मू में कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच होगा। ऐसे में मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है, जिसका परिणाम टिकट की बंपर बिक्री से देखने को मिल रहा है। ऐसी संभावना है कि बिना किसी डर के जम्मू में भारी दर्शक जुट सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए और आतंकियों के किसी भी मंसूबे को नाकाम करने के लिए लिए सुरक्षाबलों की पैनी नजर है। एमए स्टेडियम में सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।