lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग में गॉल टाइटन्स और दांबुला ऑरा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अचानक से एक सांप मैदान में घुस आया। जिससे मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। वहीं इस मामले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक मजेदार ट्वीट किया है। जिसे पढ़कर सबकों हंसी आ रही है।
नागिन वापस आ गई है
लंका प्रीमियर लीग के मैच के दौरान मैदान सांप घुसने पर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘नागिन वापस आ गई है, मुझे लगा कि यह बांग्लादेश में है। इसके अलावा उन्होंने हेशटेग में नागिनडांस भी लिखा।’ उनका ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
The naagin is back
I thought it was in Bangladesh 🤣😂🤣😂🤣#naagindance#nidahastrophy https://t.co/hwn6zcOxqy
---विज्ञापन---— DK (@DineshKarthik) July 31, 2023
रोकना पड़ा मैच
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में गॉल टाइटन्स और दांबुला ऑरा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मैच का चौथा ओवर पूरा होते ही मैदान में अचानक से सांप घुस आया। जिसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। ग्राउंड स्टॉफ में जल्दी से मैदान में आकर सांप को बाहर किया।
The snake invaded the field and stopped play in the Lanka Premier League. pic.twitter.com/YJJxG5XV8V
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2023
कार्तिक के ट्वीट की वजह
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नागिन डांस मशहूर हैं। जिसको लेकर कई मैचों में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की दूसरे देश के खिलाड़ियों के साथ झगड़े भी हो चुके हैं। निदहास ट्रॉफी के दौरान भी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का नागिन डांस खूब चर्चा में रहा था। हालांकि फाइनल में इस मैच को दिनेश कार्तिक ने रोमांचक अंदाज में जिता दिया था। ऐसे में उनका यह ट्वीट इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।