Asia Cup: एशिया कप की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के फैंस को परेशान करने वाली खबर सामने आई है। क्योंकि टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है, इस बात की जानकारी कोच राहुल द्रविड़ ने दी है।
केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। लेकिन राहुल अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, उन्होंने यो-यो टेस्ट भी नहीं दिया था। अब कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी फिटनेस से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि राहुल एशिया कप के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे। यानि वो टीम के साथ तो जुड़े रहेंगे लेकिन प्लेइंग-11 में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
पाक और नेपाल से पहले दो मैच
बता दें कि भारत के एशिया कप में पहले दो मैच पाकिस्तान और नेपाल से होने हैं। 2 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला होगा, जबकि चार सितंबर को टीम नेपाल से भिड़ेगी। इन दोनों मैचों में राहुल नहीं खेलेंगे। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि जब राहुल पूरी तरह से फिट नहीं है तो फिर उन्हें टीम इंडिया में शामिल क्यों किया गया है।
पुरानी है राहुल की चोट
दरअसल, पहले इस बात की जानकारी सामने आई थी कि राहुल पूरी तरह से फिट हैं और वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर पा रहे हैं। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक उन्हें अभी भी विकेटकीपिंग में दिक्कत हो रही है। ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं मानी जा रही है। केएल राहुल की चोट पुरानी है, वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, ऐसे में अब उनकी फिटनेस पर फिर सवाल खडे़ हो रहे हैं।
केएल राहुल शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे ऐसे में उनकी जगह अब ईशान किशन ही पहले दो मैचों में टीम इंडिया की तरफ से विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। जबकि इसके बाद भी अगर राहुल फिट नहीं होते तो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के साथ जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
ये भी देखें: Asia Cup से बाहर हुए KL Rahul, कोच Rahul Dravid का ऐलान, Team के साथ नहीं जाएंगे SL