---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘जब जरूरत पड़ती है, वह खड़ा होता है’, आखिर वर्ल्ड कप में किसके इतने मुरीद हो गए जोस बटलर?

जोस बटलर ने बेन स्टोक्स की जमकर सराहना की है। उनका कहना है जब टीम को विकट परिस्थितियों में जरूरत होती है, वह वहां उपस्थित रहते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Nov 9, 2023 08:48
Jos Buttler Ben Stokes ODI World Cup 2023
Jos Buttler

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला आठ नवंबर को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच पुणे में खेला गया। इंग्लिश टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम था। दरअसल, बटलर एंड कंपनी के जरूर सेमी फाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं, लेकिन उनके पास अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह पक्का करने का मौका है। यही वजह था कि वह अपने पिछले मुकाबले में जी जान से लड़े और यहां 160 रन से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

मैच के दौरान अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स  का बल्ला एक बार फिर जमकर चला। वह अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंद में 128.57 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं छह छक्के निकले। स्टोक्स के इस उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

---विज्ञापन---

मैच के दौरान एक समय इंग्लिश टीम 192 रन पर अपने छह विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी, लेकिन यहां से उम्दा बल्लेबाजी करते हुए स्टोक्स ने ना केवल अपनी टीम को उबारा, बल्कि अपने वनडे करियर का पांचवां शतक भी जड़ने में कामयाब रहे।

स्टोक्स की पारी से बटलर हुए खुश:

स्टोक्स की इस बेहतरीन पारी से कप्तान बटलर काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘अंततः हमने एक शानदार मैच खेला। मलान ने पारी का आगाज करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन स्‍टोक्‍स और वोक्‍स के बीच हुई साझेदारी शानदार थी।’

बटलर ने आगे कहा, ‘हमें जब भी जरूरत होती है, वह ऐसा शख्स है जो इस स्थिति में खड़ा होता है। पिच अच्छी थी, हमने अच्छा स्कोर करने के बाद संतुष्‍ट थे। यह वर्ल्ड कप है, यहां दबाव रहता है।’

First published on: Nov 09, 2023 08:43 AM

संबंधित खबरें