---विज्ञापन---

IND vs SA: जितेश शर्मा हुए हिट विकेट ‘आउट’, नहीं मिला चौका; क्या है पूरा नियम

India vs South Africa 3rd T20: तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जितेश शर्मा हिट विकेट आउट हुए। क्या है हिट विकेट का पूरा नियम?

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 14, 2023 22:59
Share :
jitesh sharma hit wicket out India vs South Africa 3rd T20
Image Credit: Social Media

India vs South Africa 3rd T20: तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का विकेट काफी चर्चा का विषय रहा।

इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान जितेश शर्मा हिट विकेट आउट हुए। वहीं इस गेंद पर जितेश ने चौका लगाया था। लेकिन हिट विकेट होने के चलते उनको कोई चौका नहीं मिला, बल्कि वो आउट हो गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार शतक, बने T20I में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज

क्या है हिट विकेट का पूरा नियम?

जब किसी बल्लेबाज का स्ट्राइक पर खेलते हुए शरीर का कोई हिस्सा या जूता स्टंप पर लग जाता है और गिल्लियां नीचे गिर जाती है तो उसको हिट विकेट आउट दिया जाता है। हालांकि क्रिकेट में ऐसा बेहद ही कम देखने को मिलता है। वहीं ऐसा नजारा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में देखने को मिला।

---विज्ञापन---

जितेश शर्मा जब 4 रन बनाकर खेल रहे थे तब बल्लेबाजी करते हुए उनका जूता स्टंप पर जा लगा और गिल्लियां नीचे गिर गई। जिसके चलते उनको आउट करार दिया गया। हालांकि इस गेंद पर जितेश ने शॉट काफी अच्छा खेला था और गेंद बाउंड्री से बाहर भी गई थी।

भारत ने बनाए 201 रन

तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों का रौद्र रूप देखने को मिला। खासकर टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार पारी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। मैच में सूर्यकुमार यादव ने 100 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार ने 8 शानदार छक्के लगाए। अपनी बल्लेबाजी के दौरान सूर्या ने मैदान की हर दिशा में छक्के लगाए।

सूर्या के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 60 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान जायसवाल ने 6 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। बता दें, सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बिना टॉस हुए रद्द कर दिया गया था, वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 14, 2023 10:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें