IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च 2023 से होने वाला है। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के शुरू होने से पहले ही टूर्नामेंट की सबसे सक्सेसफुल टीम मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के घाकड़ खिलाड़ी झाय रिचर्डसन चोटिल हो गए हैं। वे भारत के साथ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उनका आईपीएल खेलने पर भी संशय है।
और पढ़िए – BAN vs ENG: शाकिब अल हसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी
इस वजह से बाहर हुए झाय रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया की टीम के घातक तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले मार्श कप के फाइनल में भी नहीं खेल पाए। उन्होंने 4 जनवरी को अपने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। तब ये उम्मीद की गई थी कि वह फिट होकर मार्श कप या शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।
और पढ़िए – IND vs AUS: आखिरी टेस्ट में इस खतरनाक बॉलर की एंट्री कराएंगे रोहित? सिराज की हो सकती है छुट्टी
जसप्रीत बुमराह पहले ही हो चुके हैं बाहर
बता दें कि आईपीएल की तैयारी में जुटी मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी में ये दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वे इस समय न्यूजीलैंड में सर्जरी करा रहे हैं और उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप खेलने पर भी संशय है। ऐसे में जोफ्रा ऑर्चर को ही गेंदबाजी की कमान संभालनी पड़ेगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By