---विज्ञापन---

BCCI सचिव जय शाह को मिला खास सम्मान, भारतीय खेल जगत में रचा इतिहास

जय शाह को स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2023 के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वह यह खास सम्मान पाने वाले भारतीय खेल प्रशासन में पहले अधिकारी हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 5, 2023 11:39
Share :
Jay Shah Sports Business Leader of the Year Award 2023 BCCI Secretary
बीसीसीआई सचिव जय शाह।

Business Leader of the Year Award 2023: बीसीसीआई के सचिव जय शाह को स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2023 के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस खबर की पुष्टि बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) से की है। यहां बोर्ड ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि भारतीय खेल प्रशासन में शाह यह खास सम्मान पाने वाले पहले शख्स हैं।

बीसीसीआई ने जय शाह की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह को स्पोर्ट्स बिजनेस अवॉर्ड्स 2023 में स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए बधाई। भारतीय खेल प्रशासन में किसी भी शख्स के लिए पहली बार यह सम्मान, वास्तव में वह इसके योग्य हैं!’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Shikhar Dhawan’s 38th Birthday: 38वां जन्मदिन मना रहे हैं शिखर धवन, महज 12 साल की उम्र में पकड़ लिया था बैट

जय शाह बीसीसीआई में सचिव पद के अलावा एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं। उनकी ही अगुवाई में एशिया कप का आयोजन किया गया था। इन पदों से पहले वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं।

शाह को साल 2019 में बीसीसीआई के सचिव के रूप में चुना गया था और इस साल की शुरुआत में वह एसीसी के अध्यक्ष बने हैं। हाल ही में संपन्न हुआ वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट इतिहास का सबसे सफल वर्ल्ड कप रहा है।

टूर्नामेंट के दौरान करीब 1.25 मिलियन फैंस की उपस्थिति दर्ज की गई थी। वर्ल्ड कप के इस सफलता को जय शाह की कामयाबी से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सफलता हाथ लगी। कंगारू टीम रिकॉर्ड छठवीं बार इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 05, 2023 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें