Ishant Sharma: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा लंबे समय से क्रिकेट से दूर बने हुए थे। अब एक बार फिर से ईशांत शर्मा की क्रिकेट मैदान पर वापसी होने जा रही है। दरअसल इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में ईशांत शर्मा दिल्ली टीम की तरफ से खेलते है। इस सीजन दिल्ली का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। जिसके बाद अब अपने अगले मैच के लिए दिल्ली टीम ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। दिल्ली का अगला मैच बड़ौदा के साथ होना है। इस मैच से पहले ईशांत शर्मा का टीम के साथ जुड़ना फैंस के लिए खुशखबरी है।
प्लेइंग इलेवन में शामिल ईशांत शर्मा
बड़ौदा के साथ होने वाले अपने पांचवें मैच के लिए दिल्ली टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की भी वापसी हुई है। ईशांत शर्मा के टीम में आ जाने के बाद अब दिल्ली की गेंदबाजी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। अभी तक दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में 4 मैच खेले हैं। जिसमें से उसको तीन में हार और महज मैच में जीत मिली है। अब टीम पांचवें मैच को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी।
Ishant Sharma Set To Play For Delhi Against Baroda In Ranji Trophy https://t.co/pweGqOOIyQ [via @Sports_NDTV] pic.twitter.com/G2f4JutzjN
— Ńasser 1️⃣ Million Tweets 🐦 (@nasser_mo3gza) February 1, 2024
---विज्ञापन---
ईशांत बरपाएंगे कहर
दिल्ली और बड़ौदा के बीच ये मैच पालम एयर फोर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ईशांत शर्मा अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाने के लिए एक दम से तैयार हैं। दिल्ली की युवा टीम को अब ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी के आ जाने से काफी राहत मिलने वाली है। ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए काफी क्रिकेट खेला है। टेस्ट से लेकर वनडे तक का ईशांत को अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में अब बड़ौदा के साथ होने वाले मैच में ईशांत अपना ये अनुभव दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। दिल्ली के युवा गेंदबाजों को भी ईशांत शर्मा से काफी कुछ सीखने को मिलने वाला है।
ईशांत शर्मा का क्रिकेट करियर
ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं। इन 105 टेस्ट मैचों में ईशांत शर्मा ने 311 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। इसके अलावा 80 वनडे मैचों में ईशांत ने 115 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईशांत के नाम 484 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG Weather Report: विशाखापट्टनम में बारिश बिगाड़ सकती है खेल, कैसा रहेगा पांचों दिन का मौसम
ये भी पढ़ें:- ‘क्रिकेट को विराट कोहली की जरूरत…’, इरफान पठान ने क्यों कही इतनी बड़ी बात?