ODI World Cup 2023. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में जमकर चल रहा है। वह अपनी उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी को अपना फैन बना रहे हैं। उनकी इस खास लिस्ट में भारतीय पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने उनकी जमकर सराहना की है। 38 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘शफीक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अगली बड़ी चीज हैं। इस लेवल पर बने रहने के लिए उनके पास उम्दा तकनीक है।’
वर्ल्ड कप 2023 में जमकर चल रहा है शफीक का बल्ला:
वर्ल्ड कप 2023 में अब्दुल्ला शफीक का बल्ला जमकर चल रहा है। वह मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। शफीक के बेहतरीन बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 63.75 की औसत से 255 रन निकले हैं। शफीक ने जारी वर्ल्ड कप में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।
Abdullah shafique is a next big thing for team Pakistan. He is got proper technique to survive at this level. #PAKvsAFG
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- अफगान बल्लेबाज ने अपने साथी खिलाड़ी का ही तोड़ दिया रिकॉर्ड, बन गया अफगानिस्तान का नंबर-1 प्लेयर!
अब्दुल्ला शफीक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
बात करें अब्दुल्ला शफीक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक 28 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 40 पारियों में 1619 रन निकले हैं। शफीक के नाम टेस्ट क्रिकेट की 26 पारियों में 50.83 की औसत से 1220, वनडे की आठ पारियों में 41.88 की औसत से 335 और टी20 की छह पारियों में 12.8 की औसत से 64 रन निकले हैं।