---विज्ञापन---

Ireland vs India 1st T20I: ऋतुराज-जायसवाल करेंगे ओपनिंग! इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया

Ireland vs India 1St T20I: 18 अगस्त से भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला डबलिन में खेला जाना है। इस सीरीज में नए कप्तान की अगुवाई में टीम इंडिया की निगाहें जीत पर होंगी। चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अपनी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 17, 2023 18:45
Share :
Ireland vs India 1st T20I Team India Playing 11
Ireland vs India 1st T20I Team India Playing 11

Ireland vs India 1St T20I: 18 अगस्त से भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला डबलिन में खेला जाना है। इस सीरीज में नए कप्तान की अगुवाई में टीम इंडिया की निगाहें जीत पर होंगी। चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अपनी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे। उनके सामने टीम इंडिया को सीरीज जिताने की चुनौती होगी, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार से फैंस निराश हैं।

ओपनिंग कर सकते हैं ऋतुराज और जायसवाल

एशिया कप और विश्व कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ दिखेंगे। पहले टी20 में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा को मौका मिलना तय माना जा रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज में 39, 51, 49 रनों की पारियां खेल सभी को हैरान कर दिया है।

---विज्ञापन---

ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर

भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह दिख सकते हैं। आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए कमाल करने वाले इस खिलाड़ी को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है। पांचवे नंबर पर संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे। शिवम दुबे को भी चांस मिल सकता है। उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं। इस सीरीज के लिए चोट से वापसी करने वाले वाशिंगटन सुंदर बतौर आलराउंर नजर आ सकते हैं। उन्हें 8वें नंबर पर बैटिंग कराई जा सकती है।

---विज्ञापन---

बुमराह के हाथ में होंगी तेज गेंदबाजी की कमान

तेज गेंदबाजी का जिम्मा चोट से वापसी कर रहे कप्तान जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा अर्शदीप सिंह के ऊपर होगा। अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए थे। वह शानदार फॉर्म में हैं। वहीं बुमराह-कृष्णा के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़
यशस्वी जायसवाल
तिलक वर्मा
रिकू सिंह
संजू सैमसन
शिवम दुबे
वाशिंगटन सुंदर
रवि बिश्नोई
जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
प्रसिद्ध कृष्णा
अर्शदीप सिंह

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

जसप्रित बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 17, 2023 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें