Kolkata Knight Riders Unique Record: 3 मार्च का दिन डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बहुत बढ़िया रहा. इस टीम ने सीजन के अपने चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से मात दी. पहले 3 में से 2 मैच हार चुकी केकेआर के लिए यह जीत बेहद खास रही. टीम अब प्वाइंट टेबल में 5 वें नंबर पर काबिज हो चुकी है. हैदराबाद को 80 रनों के बड़े अंतर से मात देकर केकेआर ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये टीम आईपीएल के इतिहास में 3 अलग-अलग टीमों के खिलाप 20 से ज्यादा मैच जीतने वाली पहली और इकलौती टीम बन चुकी है. कप्तान अजिंक्य रहाणे की लीडरशिप में हैदराबाद को मात देकर केकेआर ने यह उपलब्धि हासिल की.
KKR ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस लीग के इतिहास में उसकी SRH के खिलाफ कुल 20वीं जीत रही. केकेआर आरसीबी, पंजाब किंग्स और हैदराबाद को 20 प्लस मैच हरा चुकी है.
इन 3 टीमों के खिलाफ केकेआर ने जीते सबसे ज्यादा मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 21 बार हरा।
पंजाब किंग्स (PBKS) – 20 बार हराया।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 20 बार हराया।
मुंबई इंडियंस के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (MI) के नाम है, जिसने केकेआर के खिलाफ 24 मैच जीते हैं. इसके बाद MI ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 बार हराया है. वहीं CSK ने RCB के खिलाफ 21 मैच जीते हैं.
KKR’s record Vs IPL teams:
21 wins Vs Punjab Kings.
20 wins Vs RCB.
20 wins Vs SRH*.THE FIRST TEAM IN IPL HISTORY WITH 20 WINS VS 3 DIFFERENT TEAMS. 🥶 pic.twitter.com/Gv9fATHKwU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2025
मैच का लेखा जोखा…
अगर मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के 15वें मैच में KKR vs SRH की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 200 रन किए थे, जिसके जवाब में हैदराबाद 120 पर सिमट गई.जीत के हीरो वैभव अरोड़ा रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 शिकार किए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जिससे डरने लगे थे गेंदबाज, उसका बल्ला हुआ खामोश, टीम के लिए बन गया ‘सिरदर्द’
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी पर फिर भड़कीं पूर्व पत्नी हसीन जहां, बेटी को लेकर लगाए गंभीर आरोप