Rohit Sharma: आईपीएल 2025 के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सफलता का राज खोला है. मुंबई इंडियंस के साथ हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय टीम ने पिछले 3 आईसीसी इवेंट में कमाल का प्रदर्शन करके दुनिया को चौंका दिया. रोहित को साल 2021 में भारत की कप्तानी मिली थी, इसके अगले ही साल यानी 2022 में उन्हें एक ऐसी हार मिली जो काफी दर्दनाक थी. इस हार के बाद रोहित ने टीम इंडिया की तस्वीर बदल दी. यहां से टीम इंडिया और खतरनाक हो गई, उसके बाद उसने तीन आईसीसी इवेंट्स में से 2 खिताब जीते और एक में फाइनल तक का सफर तय किया.
यह हार थी साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप वाली, जब सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया था. इस मैच में रोहित शर्मा कप्तान थे. इस मैच के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में अपना दृष्टिकोण बदला और टीम के सभी खिलाड़ियों को उनके रोल के बारे में स्पष्ट कर दिया गया. उस वक्त किया गया वो बदलाव आज सभी के सामने है.
ROHIT SHARMA SPECIAL INTERVIEW…!!!
– A must watch for every cricket fan 💙 pic.twitter.com/xr6nWOQU3S
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 29, 2025
रोहित शर्मा ने 2022 से लेकर अब तक भारतीय टीम के सफर को याद किया और बताया कि इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन फिर भी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘यह वास्तव में 2022 में शुरू हुआ जब हमने ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप खेला था, हालांकि हम फाइनल जीतने में सफल नहीं हुए, हम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. हम सेमीफाइनल हार गए, लेकिन उसके बाद, मुझे लगता है कि हमने खिलाड़ियों के साथ बहुत सी चीजें स्पष्ट कर दीं कि हम आपसे यही उम्मीद करते हैं और हम चाहते हैं कि आप इसी तरह खेलें.’
टीम की सफलता के लिए क्या जरूरी?
रोहित शर्मा ने आगे कहा ‘खिलाड़ियों के साथ काफी स्पष्टता और बातचीत हुई. अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम के बीच काफी स्वतंत्रता होनी चाहिए, ताकि वे बिना किसी डर के खेल सकें. कुछ खराब प्रदर्शन और कुछ सीरीज ऐसी रहीं, जिन्हें हमने गंवाया, लेकिन हम कभी घबराए नहीं और हम कभी भी अपनी विचार प्रक्रिया से दूर नहीं गए.’
टीम ने काफी कुछ झेला है- रोहित शर्मा
37 वर्षीय रोहित ने यह भी कहा कि उनकी टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी कुछ झेला है, उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में मिली हार का जिक्र किया.
रोहित ने कहा, ‘कल्पना कीजिए कि अगर हम 2023 वनडे विश्व कप फाइनल जीत जाते. तीन आईसीसी टूर्नामेंट में अपराजित रहना पागलपन है, ऐसा कभी नहीं सुना, लेकिन मैं यह मानूंगा kf 23 खेलों में 22 जीत अनसुनी है, जब आप 23 खेलों में से 22 जीत देखते हैं, तो यह बाहर से बहुत अच्छा लगता है, लेकिन टीम बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरी है. हमारे पास कुछ कठिन समय भी थे, लेकिन तब आपको जश्न मनाना होता है, जब आप इस तरह की चीजें करते हैं, तो आपको जश्न मनाना होता है और आप वहां सब कुछ पाने के हकदार हैं.’
तीनों टूर्नामेंटों में खेलने वाले सभी लोग सम्मान के हकदार हैं- रोहित
रोहित शर्मा ने कहा मुझे लगता है कि आखिरी तीनों आईसीसी टूर्नामेंटों में खेलने वाले सभी लोग सम्मान के हकदार हैं. टी20 विश्व कप 2024 के बाद, हम थोड़े निराश हुए, जब हमने घरेलू श्रृंखला गंवा दी और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और फिर चैंपियंस ट्रॉफी आई. ये 9 महीने इस बात का एक आदर्श उदाहरण हैं कि जीवन कैसा है.’
पिछले 3 आईसीसी इवेंट में भारत का जलवा
पिछले तीन ICC इवेंट में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. रोहित शर्मा और उनकी टीम ने पिछले तीन व्हाइट-बॉल ICC इवेंट में खेले गए 23 मैचों में से सिर्फ एक मैच गंवाया है. यह एक हार 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी. इसके अलावा, भारत ने टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता. भारत ने टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं हारा , जिससे दोनों टूर्नामेंटों में उसका दबदबा देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शर्मनाक हार के बाद भड़के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग, किस पर निकाला गुस्सा?