IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले बीसीसीआई एक्शन में है। पहले भारत सरकार ने चीनी ब्रांड पर एक्शन लिया था। अब बीसीसीआई भी चीनी ब्रांड के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने का प्लान बना रहा है। बता दें कि आईपीएल फैंस को रोमांचित तो करता ही है, इसके साथ ही कई ब्रांडों का प्रमोशन भी करता है। आईपीएल मैच के दौरान ग्राउंड पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर अलग-अलग ब्रांडों का प्रचार किया जाता है, लेकिन इस बार बीसीसीआई चीन को बड़ा झटका दे सकता है। चीनी सैनिक लगातार भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते हैं, इस कारण से बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेने का फैसला किया है।
The BCCI unlikely to allow Chinese brands for IPL title sponsorship. (Cricbuzz). pic.twitter.com/XeNpe49ezg
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में 11 साल बाद हुआ ऐसा, खराब शुरुआत के बाद फैंस को याद आए दो सितारे
बीसीसीआई किन ब्रांडों को नहीं करेगा स्पॉन्सर
बीसीसीआई ने इस बड़े टूर्नामेंट से पहले कहा कि जिस भी ब्रांड का रिश्ता भारत सरकार के साथ ठीक नहीं है, अगले आईपीएल सीजन में उन ब्रांडों को बीसीसीआई द्वारा स्पॉन्सर नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने ये फैसला चीनी सैनिकों के घुसपैठ करने के कारण लिया है। बीसीसीआई किन ब्रांडों को स्पॉन्सर नहीं करेगा, अभी तक इसकी सूची सामने नहीं आई है। हालांकि अभी तक इस बात पर मुहर नहीं लगी है कि बीसीसीआई यह कदम उठाने वाला है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई चीनी ब्रांड पर एक्शन ले सकता है।
News About IPL :-
The BCCI unlikely to allow Chinese brands for IPL title sponsorship.
[ Source – Cricbuzz ] pic.twitter.com/zPtXuJBrJt
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) December 26, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA 1st Test Live Updates: भारत को लगा चौथा झटका, कगिसो रबाडा ने श्रेयस अय्यर को किया बोल्ड
आईपीएल में खेले जाएंगे 70 मुकाबले
आईपीएल 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक आईपीएल का आगाज मार्च या फिर अप्रैल महीने में होगा। इसके बाद जून महीने में इसका फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे। इसको लेकर 19 दिसंबर को ही ऑक्शन हो चुका है। ऑक्शन में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बने हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।