IPL 2024 Mini Auction: आईपीएल 2024 को लेकर बीसीसीआई ने वेन्यू का ऐलान कर दिया है। आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद से ही फैंस को आईपीएल 2024 का इंतजार है। फैंस क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन कर लिया गया है। अब 12 दिसंबर तक खिलाड़ियों की ट्रेडिंग जारी है। ऐसे में कई खिलाड़ियों की टीम की अदला बदली हो सकती है। इस आईपीएल से पहले सबसे अधिक चर्चा में हैं हार्दिक पांड्या का गुजरात टाइटंस छोड़ मुंबई में शामिल होना। इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने बताया कि इस आईपीएल का मिनी ऑक्शन कहां होने वाला है।
✈️ Touchdown Bengaluru! #TeamIndia are here for the 5⃣th & final #INDvAUS T20I 👌👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Do8dCnpkuF
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 2, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ड्रीम 11 में इन 5 खिलाड़ियों को जरूर करें शामिल, आज ही हो जाएंगे मालामाल!
मिनी ऑक्शन का वेन्यू ऑफिसियल अनाउंस
हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस छोड़ दिया है। हार्दिक अब मुंबई लौट गए हैं। ऐसे में गुजरात ने विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बना दिया है। दूसरी ओर हार्दिक की मुंबई में वापसी से जसप्रीत बुमराह नाराज हो गए हैं। बुमराह ने मुंबई इंडियंस को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। ऐसे में बुमराह मुंबई के लिए खेलेंगे या फिर किसी अन्य टीम में शामिल होंगे, यह भी देखने वाली बात होगी। दूसरी ओर बीसीसीआई का ऐलान ने फैंस को खुश कर दिया है। फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि मिनी ऑक्शन का वेन्यू ऑफिसियल अनाउंस किया जाए।
𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗔𝘂𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 🔨
🗓️ 19th December
📍 𝗗𝗨𝗕𝗔𝗜 🤩
ARE. YOU. READY ❓ #IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/TmmqDNObKR
— IndianPremierLeague (@IPL) December 3, 2023
ये भी पढ़ें:- Pakistan Team में हुआ बड़ा उलटफेर, चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने लिया एक्शन, कर दिया खेल…
बीसीसीआई ने बताया कहां होगा मिनी ऑक्शन
यह कयास तो पहले से ही लगाए जा रहे थे कि मिनी ऑक्शन दुबई में होने वाला है, लेकिन इस पर कोई फाइनल मुहर नहीं लगी थी। ऐसे में फैंस भी कन्फ्यूज थे, लेकिन अब बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई में ही होने वाला है। 19 दिसंबर को दुबई में बड़ी महफिल सजने वाली है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। सभी टीमों की कोशिश होगी कि कैसे बेहतर से बेहतर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया जा सके। फिलहाल सबसे अधिक पैसे आरसीबी के पर्स में है। आरसीबी के पर्स में कुल 23 करोड़ रुपये हैं। ऐसे में आरसीबी पर सभी की नजर होगी कि किन-किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर रहे हैं।