IPL 2024 Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। कोलकाता ने इस बार कई बड़े खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी है। शार्दुल ठाकुर और टिम साउदी जैसे बड़े खिलाड़ियों का इस बार कोलकाता से पत्ता कट्ट चुका है।
आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले कोलकाता ने अपने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जबकि 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। शार्दुल ठाकुर को रिलीज करने के टीम ने पहले ही संकेत दे दिए थे। आंद्रे रसेल और सुनील नारायण एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। रसेल और नारायण को टीम की रीड़ की हड्डी माना जाता है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट कोहली खेलेंगे अपना 17वां आईपीएल, हर्षल पटेल समेत बड़े खिलाड़ी रिलीज..देखे स्क्वॉड
इन 9 खिलाड़ियों का कटा पत्ता
बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने 9 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है। जिनमे शार्दुल ठाकुर और टिम साउदी जैसे बड़े नाम भी शामिल है। अब कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में अब 32.7 करोड़ की राशि बची है। जिसको फ्रेंचाइजी अब नए खिलाड़ियों पर आईपीएल ऑक्शन 2024 में खर्च करने वाली है। आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुंबई में होगा।
KKR retained & released players for auction. [Star Sports] pic.twitter.com/sShG12iOcJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 26, 2023
रिलीज खिलाड़ी: शाकिब अल हसन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, लिट्टन दास, आर्या देसाई, डेविड वाइस, नारायण जगादेशन, मनदीप सिंह, कुलवंत, लोकी फार्गूशन, उमेश यादव, जोनशन चार्ली।
KKR ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। एक बार फिर नीतीश राणा कोलकाता की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। पिछले सीजन में भी नीतीश राणा ने शानदार कप्तानी की थी। रिंकू सिंह फिर से कोलकाता की तरफ से बड़े-बड़े शॉट लगाते हुे दिखाई देंगे।
कोलकाता का फाइनल स्क्वॉड: नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमतुल्लाह गुरबाज, श्रेयल अय्यर, जेसन रॉय, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती।