IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। कल यानी 26 नवंबर को ये साफ हो जाएगा कि कौनी सी टीम अपने किस-किस खिलाड़ी रिलीज और रिटेन कर रही है। कुछ खिलाड़ियों को लेकर फिलहाल अटकलों का बाजार काफी गरमाया हुआ है। जिसमे सबसे ज्यादा अटकलें हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस में जाने को लेकर लगाई जा रही है।
वहीं अब इस लिस्ट में एक खिलाड़ी का और नाम जुड़ता दिख रहा है जी हां अब सोशल मीडिया पर केएल राहुल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में वापसी की मांग उठने लगी है। हालांकि ये सब बस सोशल मीडिया पर ही चल रहा है इसको लेकर टीमों या खिलाड़ियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये खबर भी पढ़ें:- IPL 2024: मुंबई इंडियंस पर चढ़ा ‘Moye-Moye’ का खुमार, फैंस से पूछा मजेदार सवाल
फैंस मांगे RCB में केएल राहुल की वापसी
एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा “welcome home comming skip kl rahul” इस पोस्ट में यूजर ने केएल राहुल की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी वाली तस्वीर शेयर की है। बता दें, केएल राहुल साल 2013 और 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। साल 2018 में केएल राहुल पंजाब किंग्स में आ गए थे। उसके बाद उनको आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने साल 2022 में खरीद लिया था।
https://twitter.com/RCBTweets__/status/1728084093408018491
जिसके बाद केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान बने। उनकी कप्तानी में लखनऊ ने दोनों सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया और टीम प्लेऑफ तक पहुंची। अब उनकी बैंगलोर में शामिल होने खबरे सामने आ रही है जिसमे कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है।
केएल राहुल अपना आईपीएल डेब्यू भी साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से ही किया था। अभी तक केएल राहुल ने आईपीएल में 95 में मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 3273 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से दौ शानदार शतक भी निकले है।
बैंगलोर के खिलाफ ही राहुल ने अपना पहला आईपीएल सतक लगाया था। साल 2020 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए एक मैच में केएल राहुल ने बैंगलोर के खिलाफ महज 69 गेंदों पर 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी।