LSG Head Coach 2024, Justin Langer: आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नए हेड कोच की घोषणा कर दी है। पिछले सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय करने वाली इस टीम ने अगले सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर को अपना हेड कोच (LSG Head Coach 2024) नियुक्त किया है। लैंगर पूर्व कोच एंडी फ्लावर की जगह लेंगे। फिलहाल ये दिग्गज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज में कमेंट्री कर रहा है।
दरअसल, आईपीएल 2023 के खत्म होने के साथ एंडी फ्लावर का फ्रेंचाइजी के साथ दो साल का अनुबंध भी समाप्त हो गया था, जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी को कोच की तलाश थी। पिछले दिनों खबर भी आई थी कि कोच जस्टिन लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले हेड कोच बनने के सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं। अब इस खबर पर मुहर लग गई है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
जस्टिन लैंगर कौन हैं?
जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज हैं। उन्होंने 105 टेस्ट मैचों में 44.74 के औसत से 7696 रन बनाए हैं। वह तीन दोहरे शतक, 23 शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस खिलाड़ी ने 8 वनडे मैचों में 160 रन बनाए हैं।
जस्टिन लैंगर की उपलब्धि
जस्टिन लैंगर का कोचिंग करियर बढ़िया रहा है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सफलता मिली है। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश लीग में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। लैंगर के मार्गदर्शन में पर्थ स्कॉर्चर्स ने तीन बार बिग बैश लीग का खिताब जीता। पिछले दिनों उन्होंने विवादित स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई कोच पद से इस्तीफा दिया था।
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 2 सीजन खेले। साल 2022 में इस टीम ने डेब्यू किया था। केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने दोनों साल प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन वो फाइनल में पहुंचने से चूक गई। टीम के प्रदर्शन को और सही करने के लिए अब इस फ्रेंचाइजी ने जस्टिन लैंगर को हेड कोच बनाया है।