IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण को लेकर अब सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग के ऑक्शन से पहले इस बार रिलीज और रिटेंशन को लेकर अलग-अलग अटकलें लग रही हैं। इसी बीच अब कहा जा रहा है कि आगामी सीजन में पिछले सीजन के मुकाबले सात कप्तान बदल सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ समीकरण ही इस तरह के बनने लगे हैं।
कौन-कौन से 7 कप्तानों में होगा बदलाव?
अब अगर वो सात कप्तान कौन हैं उनकी बात करें तो सबसे पहले यह उन टीमों के साथ है जिनके नियमित कप्तान इंजरी के कारण या किसी कारणवश आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे। इसमें सबसे पहला नाम ऋषभ पंत का है जिनकी जगह 2023 सीजन में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी केकेआर के कप्तान थे लेकिन उनकी जगह नितीश राणा को कप्तानी सौंपी गई थी। पर इस बार अय्यर फिट हैं और पंत की भी आईपीएल तक वापसी की उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें:- Team India Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से पहले 10 मैच खेलेगी टीम इंडिया, देखें मेन इन ब्लू का पूरा शेड्यूल
इन दो के अलावा मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी स्वैप करने की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि, अभी इस पर कंफर्मेशन नहीं है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन एडेन मारक्रम को कप्तान बनाया था पर टीम कुछ खास नहीं कर पाई। ऐसे में एक बार फिर यह टीम कप्तान बदल सकती है। इसके अलावा पंजाब किंग्स का भी कुछ ऐसा ही हाल है। शिखर धवन से भी पंजाब की कप्तानी छिन सकती है। क्योंकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से भी दूर हैं।
Hardik Coming back to Mumbai Indians is Almost Confirmed now.
Just wait for Official News. pic.twitter.com/qV2BdMSNRO
— MI Fans Army™ (@MIFansArmy) November 24, 2023
क्या विराट कोहली करेंगे कप्तानी?
इन छह टीमों की तो हमने बात कर ली, अब एक ऐसी टीम है जिसने काफी एड़ी चोटी का जोर लगा लिया लेकिन सभी 16 सीजन खेलने के बावजूद एक भी टाइटल नहीं जीत पाई। हम बात कर रहे हैं आरसीबी की। अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, डेनियल वेटोरी, विराट कोहली और अब फाफ डु प्लेसिस। फिर भी यह टीम खिताब नहीं जीत पाई। 2023 में डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में कई बार विराट ने कप्तानी की लेकिन यह सवाल है कि क्या विराट फिर से फुलटाइम कप्तान बनेंगे। विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाने की अटकलें लगने लगी हैं।
यह भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: मिशन 2024 की तैयारी शुरू! टी20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया के 15 संभावित खिलाड़ी
यानी 10 में से सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ही अपने पद पर बने रहेंगे। फिलहाल यह सभी अटकलें और समीकरण बन रहे हैं। ऐसा अभी कुछ ऑफिशियल नहीं हुआ है। 26 नवंबर तक टीमों के पास खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने का वक्त है। देखना होगा कि क्या अंतिम रिजल्ट होता है। फिर दिसंबर में आईपीएल 2024 के ऑक्शन होने हैं।