IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन खेलने की तैयारी की जा रही है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। विराट कोहली की टीम आरसीबी हमेशा से काफी सुर्खियों में रहती है। इस टीम में किंग कोहली के होने के कारण इसके काफी फैन फॉलोइंग है। आरसीबी के फैंस हर साल इस आस में आईपीएल देखा करते हैं कि शायद इस साल कुछ कमाल हो और कोहली की टीम आईपीएल जीत सके। इस कड़ी में अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने भी आरसीबी में खेलने की इच्छा जताई है। चलिए आपको बताते हैं कि अफगानी स्टार ने क्या कहा है।
1⃣ Day To GO! ⏳
---विज्ञापन---The #TATAWPLAuction is almost here 🥳 pic.twitter.com/HaZPOyBk8L
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 8, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WPL के लिए जारी हुई कमेटी मेंबर्स की लिस्ट, 8 पदों पर हुई नियुक्ति, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली
जानें स्टार खिलाड़ी ने क्या कहा
अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने न सिर्फ आरसीबी में खेलने की इच्छा जाहिर की है, बल्कि ये भी मनाया कि इस बार आरसीबी आईपीएल खिताब अपने नाम करे। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान विश्व कप टीम के हिस्सा थे, उन्होंने विश्व कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। एक इंटरव्यू में जब जादरान से पहले तो कोहली और नवीन के बीच झगड़े के बारे में पूछा गया, इस पर उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में इस बारे में कोई बातचीत नहीं होती थी। जाहिर तौर पर भारत में विराट की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन नवीन ने कहा कि उन्हें आईपीएल में भी प्रशंसकों से इसी तरह का व्यवहार मिला। उन्होंने सिर्फ अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दिया।
𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗔𝘂𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 🔨
🗓️ 19th December
📍 𝗗𝗨𝗕𝗔𝗜 🤩
ARE. YOU. READY ❓ #IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/TmmqDNObKR
— IndianPremierLeague (@IPL) December 3, 2023
ये भी पढ़ें:- पंजाब किंग्स के खिलाड़ी का जलवा, अकेले अपनी टीम को दिलाया जीत, प्रदर्शन देख फ्रेंचाइजी हो जाएगी खुश
वह कोहली के साथ खेलकर जीतेंगे
इसके बाद जब जादरान से पूछा गया कि आपको आईपीएल खेलने का मौका मिले, तो आप किस टीम के लिए खेलना चाहते हैं, इस पर स्टार खिलाड़ी ने कहा कि आईपीएल में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है, मेरा भी इसी तरह सपना है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझे मौका मिले, तो मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना चाहता हूं। विराट कोहली ने आईपीएल नहीं जीता है और उम्मीद है कि इस बार हम इसे जीतेंगे। मुझे कोहली के साथ खेलने में काफी मजा आएगा। इससे साफ है कि अफगानिस्तान का स्टार खिलाड़ी आरसीबी के लिए आईपीएल खेलना चाहता है।