IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह से मात दे दी। इस मैच में युवा गेंदबाज आकाश मधवाल ने 5 विकेट झटके और सभी को अपना मुरीद बना लिया। मैच के बाद जहां कई दिग्ग्जों ने उनकी तारीफ की वहीं दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें लेकर बड़ा दावा किया।
मधवाल का प्रदर्शन दोहराना असंभव- सहवाग
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पेसर आकाश मधवाल के गेंदबाजी फिगर को दोहरोना किसी के लिए भी संभव नहीं होगा। आकाश ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मात्र 3.3 ओवर में 5 विकेट झटके थे। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 5 ही रन दिए थे।
सहवाग ने कही ये बात
मैच के बाद क्रिकबज पर चर्चा के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ‘अगर मैं दें सकता तो मैं मधवाल को 11/10 अंक देता। उसने बदोनी को जिस तरह से सेटअप किया और उसे ऑउट किया, वह बहुत ही शानदार था। मधवाल ने सिर्फ पांच रन पर पांच विकेट लेकर ऐसे आंकड़े को दर्ज किया हैं, जो मुझे लगता है कि इसे कोई दूसरा नहीं दोहरा सकेगा।’
मधवाल आईपीएल का भविष्य है- वीरेंद्र सहवाग
वहीं इस पर चर्चा करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने आकाश मधवाल की तेज रफ्तार की भी तारीफ की और उन्हें आईपीएल का भविष्य बताया। उन्होंने कहा कि ‘मधवाल की तेज रफतार की वजह से बदोनी की विकेट मिली, क्योंकि वह सोच रहा था कि वह पीछे की लेंथ की गेंद को पिक कर लेगा, लेकिन वो गति से मात खा गया। वह एक थिंकिंग गेंदबाज हैं और निश्चित रूप से वे आईपीएल का भविष्य है।’