IPL 2023: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। कोहली लगातार इसमें कुछ नया करते रहते हैं और फैंस का दिल खुश कर देते हैं। इसी कड़ी में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरू होने से पहले उन्होंने एक नया टैटू बनवाया है जिसका फोटो हर तरफ वायरल हो रहा है।
टैटू बनवाने के शौकिन हैं विराट कोहली
आपको बता दें कि विराट कोहली को टैटू बनवाने का शौक है, उनके शरीर पर पहले ही कई सारे टैटू बने हुए हैं। कोहली के शरीर पर पहले 11 अलग अलग टैटू बने थे, ये उनका 12वां टैटू है जो उन्होंने अपने सीधे हाथ पर बनवाया है। इस टैटू में एक चक्र बना हुआ है हालांकि इसे देखकर ये साफ नहीं हो रहा है कि ये किस चीज का है।
Virat Kohli Joins RCB, Kohli Got a New Tattoo on Hand
---विज्ञापन---आईपीएल के लिए अपनी टीम से जुड़े Virat Kohli ने अपने हाथ पर एक और टैटू गुदवाया है#IPL2023 #RCB #ViratKohli𓃵 #IPLonJioCinema #IPLonStar #Cricket #RCB #AnushkaSharma pic.twitter.com/NQUHvK25NY
— Shivam शिवम (@shivamsport) March 25, 2023
आज होगा भव्य कार्यक्रम
रॉयल चैलेंजर्स की टीम आईपीएल के 16वें सीजन के आगाज से पहले 26 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस इवेंट में बैंगलोर अपनी नई जर्सी को लांच करेगी। इसके अलावा इस इवेंट में कुछ पूर्व खिलाड़ी जैसे साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को आरसीबी हॉल ऑफ द फेम के खिताब से सम्मानित किया जाएगा।
The wait is over and Virat Kohli is in Bengaluru! 😍
Happy HOMECOMING, KING! 👑#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 @imVkohli pic.twitter.com/13rZ1oHWfz
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 25, 2023
कोहली ने हेयरस्टाइल में भी किया था बदलाव
बता दें कि आईपीएल 2023 में विराट कोहली एक नए अंदाज में दिखाई देने के मुड में हैं। उन्होंने इसके लिए अपने लुक में भी बदलाव किया है। उन्होंने हाल ही में एक नया हेयरकट लिया था और इसका फोटो भी शेयर किया था।
और पढ़िए – IPL 2023: ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे हरभजन सिंह, सुरेश रैना और श्रीसंत, शेयर किया इमोशनल मैसेज
RCB Squad 2023: आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी का स्कवॉड
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), राजन कुमार, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, वणिंदो हसारंगा, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), फिन एलेन (विकेट कीपर), आकाश दीप, अविनाश सिंह, डेविड विली, हर्षल पटेल, हिमांशु शर्मा, जोश हेजलवुड, करण शर्मा, मनोज भडगे, मोहम्मद सिराज, रईस टप्लेस, सिद्धार्थ कौल, आर सोनू यादव
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By