Saturday, June 10, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

MI vs DC: ब्रबोर्न स्टेडियम में गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट

WPL 2023 Final, MI vs DC:वुमेंस प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है।

WPL 2023 Final, MI vs DC:वुमेंस प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में किया जाएगा। ये स्टेडियम काफी पुराना है और इस पर कई मैच आयोजित किए गए हैं। फाइनल मुकाबले में पिच बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है।

इस मुकाबले में एक तरफ मेग लैनिंग की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स है वहीं दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस। ये मैच ऐतिहासिक होने वाला है और इसे जो भी टीम जीतेगी वह इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिख देगी।

और पढ़िए – WPL 2023 Closing Ceremony: भव्य होगा वुमेंस प्रीमियर लीग का समापन समारोह, जानें कौन करेगा परफॉर्म

Brabourne Stadium Pitch: गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला?

ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच अच्छी है, और ये बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है। लेकिन पिच पर खेल आगे बढ़ने के साथ पिच में गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी, और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यहां दूसरी बल्लेबाजी करना टीम के लिए अच्छा निर्णय हो सकता है।

- विज्ञापन -

और पढ़िए – WPL 2023 Final, MI vs DC: इतिहास रचने उतरेगी मुंबई और दिल्ली की टीम, फ्री में ऐसे देख सकेंगे लाइव

WPL 2023 MI vs DC: यहां देखें दोनों टीमों के स्कवॉड

दिल्ली कैपिटल्स टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मरिज़ैन कप्प, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, जसिया अख्तर, लौरा हैरिस, तारा नॉरिस, मिन्नू मणि, अपर्णा मंडल, तीता साधु, स्नेहा दीप्ति

मुंबई इंडियंस टीम: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (w), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, हीथर ग्राहम, क्लो ट्राइटन, धारा गुर्जर, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, प्रियंका बाला

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -