IPL 2023: आईपीएल 2023 में केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले साल बेहद बुरे दौरे से गुजरे वरुण ने इस सीजन के 13 मैचों में 19 बल्लेबाजों को आउट किया है। पिछले मैचों में साफ देखा गया है कि इस गेंदबाज के सामने एक से बढ़कर एक बल्लेबाज चित हुए हैं। इस सीजन आखिर वरुण किस बदलाव के साथ आए हैं? इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद वरुण ने अपने प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘पिछले सीजन में मैंने काफी क्रॉस सीम लेग स्पिन गेंद डाली तो इस बार मैंने इसमें काफी मिक्स किया। मैंने कभी क्रॉस सीम तो कभी नियमित सीम से गेंद पकड़कर डाली। इस तरह बल्लेबाज के दिमाग में बड़ा शक बन रहा है। इस बार मैने अपनी लेग स्पिन पर काफी काम किया और वो अच्छी हुई, यह देखकर खुशी हुई।’
और पढ़िए – IPL 2023 Orange cap: 61 मैचों के बाद ऑरेंज कैप पर किसका कब्जा? टॉप 5 में 2 विदेशी बल्लेबाज भी शामिल
चेन्नई के खिलाफ चटकाए थे 2 विकेट
आपको बता दें कि वरुण ने चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में अपनी शानदार स्पिनर गेंदबाजी से सीएसके पर दबाव बनाया। उन्होंने पहले रुतुराज गायकवाड़ और फिर अजिंक्य रहाणे को आउट किया। इसे लेकर उन्होंने कहा कि ‘मेरे लिए शानदार सीजन है और पिच पर थोड़ी नमी है। यह दूसरे पावरप्ले के बाद सपाट हो गई।
अनिल कुंबले ने तारीफ में कही ये बात
इससे पहले टीम इंडिया पूर्व कप्तान और स्टार लेग स्पिनर रहे अनिल कुंबले ने भी वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मैं वरुण के लिए काफी खुश हूं कि उसने दिखाया कि वो किनती क्षमता वाला खिलाड़ी है। हमें शुरुआत से उसकी प्रतिभा के बारे में पता है, जब उसने केकेआर के लिए खेला और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।’
और पढ़िए – IPL, GT vs SRH Match: गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी परेशानी क्या है? इरफान पठान ने कहा- प्लेऑफ से पहले करना होगा ठीक
वरुण चक्रवर्ती में काबिलियत है
अनिल कुंबले ने वरुण को अनूठा गेंदबाज बताते हुए कहा था कि उसमें काबिलियत है। मैं खुश हूं कि उसने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया। उसका एक्शन, जिस गति से वो गेंदबाजी कर रहा है। अगर वो गति कम हुई, तो किफायती गेंदबाजी नहीं रहेगी। इस साल उसके पास गति और वो लक्ष्य है, जिसके कारण वो सफल हो रहा है।’
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By