---विज्ञापन---

क्रिकेट

RCB vs RR Preview: राजस्थान और बैंगलोर के बीच ‘नॉकआउट’ मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग 11

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। ये वर्चुअल नॉकआउट मैच है। इसमें जो भी टीम जीतेगी वह प्लेऑफ की रेस में बने रहेगी। वहीं हारने वाली टीम […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: May 14, 2023 08:58
IPL 2023 RCB vs RR Match Preview

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। ये वर्चुअल नॉकआउट मैच है। इसमें जो भी टीम जीतेगी वह प्लेऑफ की रेस में बने रहेगी। वहीं हारने वाली टीम का सफर लगभग समाप्त हो जाएगा।

आरसीबी ने जीते 5 मैच

बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास 10 अंक हैं। वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद है। टीम को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

आरसीबी के टॉप परफॉर्मर

आरसीबी की तरफ से अब तक इस टूर्नामेंट में फाफ डू प्लेसी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 101 मैचों में 576 रनों का आंकड़ा पार कर दिया है। वहीं टीम की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अच्छा प्रदर्शन मोहम्मद सिराज का रहा है जिन्होंने 15 विकेट झटके हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने जीते 6 मैच

राजस्थान ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें टीम को 6 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। टीम के पास अभी 12 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल पांचवे स्थान पर है। टीम ने पिछले मैच में केकेआर को बुरी तरह से हराया था।

---विज्ञापन---

राजस्थान रॉयल्स के टॉप परफॉर्मर

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए हैं। उनके खाते में अब तक 575 रन है। उनके नाम एक शतकीय पारी भी है। वहीं गेंदबाजी में चहल ने 21 विकेट लिए हैं।

RCB vs RR Head to Head: कौन किसपर भारी?

हेड टु हेड की बात करें तो राजस्थान और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 14 मैच बेंगलुरु और 12 मैच राजस्थान ने जीते हैं, वहीं तीन मैच बेनतीजा रहे।

Jaipur Pitch Report: कैसी है जयपुर की पिच?

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को बहुत रास आती है। गेंदबाज के लिए यहां थोड़ी मुश्किल होती है। इस पिच पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को बढ़त मौजूद है। इस मैदान पर आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था जिसमें एसआरएच को जीत मिली थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्‌डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर– फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।

First published on: May 14, 2023 08:58 AM

संबंधित खबरें