IPL 2023, RR vs GT: आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। टाइटंस ने 37 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मैच पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के खाते में 2 अंक जुड़ गए और वह 14 अंको के साथ अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के और भी करीब पहुंच गई है।
राजस्थान से छीन सकती है पोजीशन
राजस्थान रॉयल्स की टीम की ये इस टूर्नामेंट में 5वीं हार थी। इससे टीम की नेट रनरेट पर भी असर पड़ा है। वह हालांकि अभी भी टॉप-4 में मौजूद है। राजस्थान के अलावा मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी 10 अंक ही है। अगर इन दोनों में से एक भी टीम मैच जीत जाती है तो राजस्थान बाहर हो जाएगी।
ये हैं आईपीएल की टॉप-4 टीमें
आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर गुजरात टाइटन्स है, जिसने 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं। जीटी के 14 अंक है। वहीं, दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है। इन दोनों टीमों के 11 अंक है। लिस्ट में चौथे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है जिसके खाते में 10 अंक है। इसके अलावा आरसीबी, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के भी खाते में 10 अंक है।
गुजरात ने ऐसे जीता मैच
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 17.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 118 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए थे।साधारण लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुजरात की टीम ने 13.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 119 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
गुजरात टाइटंस की ओर से रिद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 41* रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने एकमात्र विकेट लिया। वहीं गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी शानदार पारी खेली।