---विज्ञापन---

IPL 2023: पंजाब किंग्स को कैसे टाइटल दिलाएंगे? नए कप्तान शिखर धवन ने दिया ये बयान

IPL 2023: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी करने और टीम को ट्रॉफी जिताने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। धवन ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर उनका ये काम रहेगा कि वो टीम का माहौल काफी शानदार बनाकर रखें और एक अच्छा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 27, 2023 11:42
Share :
Shikhar Dhawan Punjab Kings IPL 2024
शिखर धवन। (Social Media)

IPL 2023: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी करने और टीम को ट्रॉफी जिताने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। धवन ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर उनका ये काम रहेगा कि वो टीम का माहौल काफी शानदार बनाकर रखें और एक अच्छा बॉन्ड साथी खिलाड़ियों के साथ शेयर करें।

पंजाब की कप्तानी को लेकर धवन ने दिया ये बायन

आजतक को दिए एक इंटरव्यू में शिखर धवन ने आईपीएल, पंजाब किंग्स और नई जिम्मेदारी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि “मैं पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहा हूं और एक कप्तान के तौर पर मैं बिल्कुल ये चाहूंगा कि हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करे और इस बार ट्रॉफी अपने नाम करे।’

और पढ़िए – IPL 2023: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का मेगा इवेंट, एक साथ दिखेंगे विराट,डी विलियर्स और क्रिस गेल

खिताब जीतने की पूरी कोशिश होगी- धवन

शिखर धवन ने स्वीकार किया है कि हमारी टीम ने अभी तक आईपीएल का एक भी टाइटल नहीं जीता है, लेकिन इस बार हमारे पास बेहतरीन मौका है। उसके लिए जो माहौल बनाना है और जो तैयारी करनी है वो मैं सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर करुंगा। मैं चाहता हूं कि टीम ज्यादा से ज्यादा इंज्वॉय करे।”

आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछले चार सीजन से पंजाब किंग्स छठे स्थान पर रही है। यह टीम सिर्फ 2 बार ही अंतिम चार में पहुंची है। पंजाबब को आईपीएल के पहले सीजन में सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था, जबकि यह टीम आईपीएल 2014 में टीम उप विजेता रही थी।

मयंक की जगह शिखर को मिली कप्तानी

शिखर धवन को पंजाब की टीम ने ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था। इस फ्रैंचाइजी ने पिछले साल के कप्तान मयंक अग्रवाल को ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज किया था, जिसके बाद शिखर को ये जिम्मेदारी दी गई है। मयंक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

और पढ़िए – WPL 2023 Final, DC vs MI: मुंबई या फिर दिल्ली, कौन जीतेगा खिताबी मुकाबला? आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी

आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स की पूरी टीम

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज बावा, ऋषि धवन, लायम लिविंग्स्टन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठे।

आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स के शुरुआती मैच

1 अप्रैल, पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मोहाली
5 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, गुवाहाटी
9 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, हैदराबाद

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  

First published on: Mar 26, 2023 05:10 PM
संबंधित खबरें