IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मात दे दी। इस जीत के बाद टीम के खाते में दो अंक जुड़ गए। इससे आईपीएल की अंक तालिका में भी बदलाव देखा गया है। आरसीबी की जीत से सबसे ज्यादा नुकसान पंजाब किंग्स को हुआ है जिसने अपनी पांचवे नंबर की पोजीशन गंवा दी है।
लखनऊ को हुआ नुकसान
रोमांचक मैच में मिली जीत के बाद आईपीएल के 16वें सीजन की अंकतालिका में बैंगलोर की टीम अब छठवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि इस मैच से पहले पंजाब किंग्स पांचवें स्थान पर थी, जो अब छठे पायदान पर है। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स को एक पोजीशन का नुकसान हुआ है। लखनऊ की टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई है।
IPL 2023 Points Table: ये है टॉप-4 टीमें
आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर गुजरात टाइटन्स है, जिसने 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स पहुंच गई है, जिसने 9 में से 5 मैच जीते हैं, तीसरे पर लखनऊ, चौथे पर चेन्नई सुपर किंग्स और पांचवें पर आरसीबी मौजूद है। चेन्नई, लखनऊ, और पंजाब किंग्स के एक समान अंक है लेकिन अच्छी नेट रनरेट के चलते राजस्थान रॉयल्स टॉप पर मौजूद है।
ऐसे जीती बैंगलोर की टीम
काना स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 126/9 का स्कोर बनाया।जवाब में एसएसजी के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आरसीबी ने 62 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। इसके बाद टीम ने लगातार विकेट खोए। हालांकि, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 41 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में लखनऊ ने पॉवरप्ले के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए थे। आरसीबी के गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के सामने लखनऊ के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।