IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। मुंबई की इस जीत के बाद प्वाइंट टेबल का समीकरण पूरी तरह बदल गया है। सीजन के 46वें मैच में पंजाब के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर मुंबई ने अपनी स्थिति प्वाइंट्स टेबल में सुधार ली है। मुंबई अब 10 प्वाइंट के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है।
प्वाइंट टेबल की टॉप 4 टीमें
प्वाइंट टेबल की टॉप 4 टीमों की बात करें तो गुजरात नंबर 1 पर काबिज है। इस टीम ने 9 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ की टीम है, जिसने 10 में से 5 मैच जीतकर 11 अंक हासिल किए हैं। वहीं चौथे नंबर पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 में से 5 मैच जीती है, इस टीम के पास 10 अंक हैं। आरसीबी और मुंबई की टीम से राजस्थान का रनरेट बेहतर है, इसलिए वह चौथे नंबर पर है।
IPL 2023 Points Table:
– GT with 12 Points.
– CSK and LSG with 11 Points.
– RR, MI, RCB and PBKS with 10 Points.
– KKR, SRH and DC with 6 Points.– What a competition! pic.twitter.com/BLnE5403g1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 3, 2023
दिल्ली के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की रेस
मुंबई को मिली जीत से पंजाब, दिल्ली, हैदराबाद और केकेआर की टेंशन बढ़ गई है। खासकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो गया है, जबकि पंजाब और आरसीबी को अपने आगामी मैच जीतना होंगे। वरना प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बिगड़ सकती है।