IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जैसे-जैसे लीग स्टेज खत्म होने की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे प्वाइंट्स टेबल की भी स्थिति रोचक होती जा रही है। टूर्नामेंट में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली ने 15 रनों से जीत दर्ज कर दी। जिससे पंजाब किंग्स को भारी नुकसान हुआ है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई है।
पंजाब किंग्स के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल
दरअसल, इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीन ऐसी टीमें थी जो अधिकतम 16 प्वाइंट्स तक पहुंच सकती थी। पंजाब की हार के बाद अब सिर्फ इस रेस में दो टीमें ही रह गई है। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम के लिए 14 अंको पर क्वालिफाई करना बेहद मुश्किल साबित होगा क्योंकि लखनऊ सुपर जायंटस और सीएसके पहले ही 15-15 अंको के साथ मौजूद है।
सनराइजर्स हैदराबाद को हुआ नुकसान
वहीं इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स के खाते में दो अंक जुड़ गए। इससे वह प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर से उठकर 9वें स्थान पर आ गई है। वहीं अब सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन की सबसे खराब टीम बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है।
ये है टॉप-4 टीमें
आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में 18 अंकों पर मौजूद गुजरात टाइटन्स ने टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ये टीम अब नंबर वन की कुर्सी पर है। वहीं दूसरे नंबर पर 15 अंको के साथ सीएसके मौजूद है। इसके अलावा तीसरे स्थान पर इतने ही अंको के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स है। मुंबई इंडियंस सात मैच जीतकर 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर विराजमान है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें