IPL 2023 playoff: आईपीएल 2023 अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है। प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने जगह बना ली है। चौथे स्थान के लिए मुख्य मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुंबई इंडिंयस के बीच होना है, लेकिन संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। नीचे जानिए कैसे…
प्वाइंट टेबल में पांचवे नंबर पर है राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स सभी लीग मैच खेल चुकी है। इस टीम ने 14 मैचों में 14 अंक हासिल किए हैं। ये टीम 0.148 के नेट रनरेट के साथ 5वें नंबर पर है। राजस्थान को अगर प्लेऑफ में जाना है तो वह चाहेगी कि मुंबई अपना मैच हार जाए और वहीं बेंगलुरु अपना मैच बड़े अंतर से हारे। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है।
और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान का निधन, हॉकी में भी दिखाया था दम, शोक में डूबा खेल जगत
If RCB wins today it's going to be LSG vs RCB eliminator 1…..tell me you don't want that, even if you are a MI fan! #rcb #RCBvsGT #MIvSRH #RCBvsLSG #IPLPlayOffs #IPL2023 #ViratKohli𓃵 #gau pic.twitter.com/Kp1EqdBvJG
---विज्ञापन---— avc (@rdt_op) May 21, 2023
राजस्थान कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में, जानिए?
दरअसल, मुंबई, राजस्थान और आरसीबी के फिलहाल 14 अंक हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स उम्मीद करेगी कि मुंबई इंडियंस की टीम हैदराबाद के खिलाफ हार जाए। क्योंकि इस मैच से फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन आरसीबी का NNR उससे बेहतर है। ऐसे में राजस्थान को ये भी उम्मीद करना होगा कि आरसीबी कम से कम 6 रन या 4 गेंद रहते गुजरात से हार जाए। ऐसा होता है तो चेन्नई और लखनऊ के साथ राजस्थान को प्लेऑफ में जगह मिल जाएगा।
प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें
- गुजरात टाइटन्स
- चेन्नई सुपर किंग्स
- लखनऊ सुपर जायंट्स
- और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By