नई दिल्ली: एमएस धोनी के दुनियाभर में करोड़ों फैन हैं। कैप्टन कूल इन दिनों आईपीएल में सीएसके की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। धोनी ने पिछले साल सीएसके की कप्तानी से ब्रेक लिया था, लेकिन वे जडेजा की ओर से कप्तानी छोड़ने के बाद दोबारा अपनी भूमिका में आ गए। हालांकि उन्होंने पिछले मैच में गेंदबाजों की ओर से नो और वाइड बॉल फेंकने पर कहा था कि यदि वे इसे जारी रखते हैं तो उन्हें नया कप्तान देखना होगा। धोनी शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरे, लेकिन इससे पहले जब टीम मुंबई आ रही थी तब एक मजेदार वाकया सामने आया।
और पढ़िए – IPL 2023: पहले चटकाए विकेट फिर पकड़ा अद्भुत कैच, 40 की उम्र में ‘चीता’ बनकर छा गए अमित मिश्रा, देखें वीडियो
सीएसके के कप्तान बने रहें
दरअसल, मुंबई जा रही जिस फ्लाइट में धोनी बैठे थे उसका पायलट ही उनका सबसे बड़ा फैन निकला। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पायलट को लाउडस्पीकर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह खुश है कि सीएसके की टीम उनकी फ्लाइट में यात्रा कर रही है। पायलट ने शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो जैसे का नाम लेते हुए धोनी से गुजारिश की कि वे सीएसके के कप्तान बने रहें।
Was on the same flight with thala and csk team and the pilot was a big fan of csk #mycaptain #CSK #yellove #dhoni #thala pic.twitter.com/MV5UPnYOFf
— one has no name 💙 (@namenotfound92) April 6, 2023
---विज्ञापन---
धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है
पायलट के इस अनोखे वीडियो को फ्लाइट में टीम के पीछे बैठे कई फैंस ने रिकॉर्ड कर लिया। बहरहाल, धोनी फिलहाल 41 साल के हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2023 उनका आखिरी खिलाड़ी हो सकता है। हालांकि CSK के फैंस अभी भी उन्हें कप्तानी करते देखना चाहते हैं।
और पढ़िए – IPL 2023: क्या अगले मैचों में गेंदबाजी करेंगे बेन स्टोक्स? CSK के ऑलराउंडर ने दिया बड़ा अपडेट
उभरते क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श
थाला धोनी शांत व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले धोनी कई मौजूदा और उभरते क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श हैं। लंबे समय तक धोनी की कप्तानी में खेलने वाले भारत के अनुभवी शिखर धवन ने अपनी कप्तानी शैली के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताईं। ‘द रणवीर शो हिंदी’ पर बात करते हुए धवन ने खुलासा किया कि धोनी मैदान पर शांत और संयमित व्यक्तित्व रखना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनका आक्रामक होना मैदान पर चीजों को खराब कर सकता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By