---विज्ञापन---

IPL 2023: पहले चटकाए विकेट फिर पकड़ा अद्भुत कैच, 40 की उम्र में ‘चीता’ बनकर छा गए अमित मिश्रा, देखें वीडियो

नई दिल्ली: यदि दिल में कुछ करने का जुनून हो तो उम्र मायने नहीं रखती। ये साबित कर दिखाया है 40 साल के खिलाड़ी अमित मिश्रा ने। लखनऊ सुपर जायंट्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल के 10वें मुकाबले में अमित मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन कर महफिल लूट ली। उन्होंने पहले तो […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 16, 2023 13:34
Share :
IPL 2023 LSG vs SRH Amit Mishra
IPL 2023 LSG vs SRH Amit Mishra

नई दिल्ली: यदि दिल में कुछ करने का जुनून हो तो उम्र मायने नहीं रखती। ये साबित कर दिखाया है 40 साल के खिलाड़ी अमित मिश्रा ने। लखनऊ सुपर जायंट्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल के 10वें मुकाबले में अमित मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन कर महफिल लूट ली। उन्होंने पहले तो गेंदबाजी में कमाल दिखाया फिर गजब फील्डिंग कर क्रिकेटप्रेमियों को रौंगटे खड़े कर दिए।

अमित मिश्रा ने पकड़ा लाजवाब कैच

ये नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला। 40 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे राहुल त्रिपाठी को यश ठाकुर ने जैसे ही इस ओवर की दूसरी गेंद डाली, बल्लेबाज ने इस पर अपर कट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे बॉल की गति को नहीं भांप पाए इसलिए वे इसे थर्ड मैन तक पहुंचाने में चूके और गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर उड़ गई। यहां थोड़ी दूर खड़े फील्डर अमित मिश्रा ने अपनी बाईं ओर दौड़ते हुए शानदार डाइव लगाई और अद्भुत कैच पकड़कर दंग कर दिया। आखिरकार क्रीज पर जमे बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को पवेलियन लौटना पड़ा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए –  RCB vs LSG: आरसीबी के बल्लबाजों ने मचाया कोहराम, मैच में लगाए 15 छक्के 12 चौके

और पढ़िए – IPL 2023: Faf du Plessis ने खड़े-खड़े ठोक डाला 116 मीटर लंबा छक्का, मैक्सवेल भी रह गए दंग, देखें वीडियो

23 रन देकर 2 विकेट चटकाए

अमित मिश्रा ने इस मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को 16 और आदिल रशीद को 4 रन पर पवेलियन भेजा। उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल अमित मिश्रा आईपीएल में सफल रहे हैं। वह आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनके नाम 155 मैचों में 168 विकेट दर्ज हैं। वे तीन विकेट लेते ही लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 07, 2023 11:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें