---विज्ञापन---

IPL 2023 Orange Cap: ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा उलटफेर, विराट कोहली ने मारी लंबी छलांग

IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल 2023 में 36 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की एंट्री हुई है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बना ने के मामले में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 27, 2023 20:20
Share :
IPL 2023 Orange Cap Virat Kohli reached number two
IPL 2023 Orange Cap Virat Kohli reached number two

IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल 2023 में 36 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की एंट्री हुई है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बना ने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं।

इस सीजन आरसीबी के लिए फॉफ डु प्लेसिस के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। आरसीबी के लिए खेल रहे फॉफ डुप्लेसिस ने अब तक 7 मैचों में 405 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रनों के साथ वह ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 1 पर काबिज हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे मौजूद हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 422 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम है, जिन्होंने 67 मैचों में 306 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 3 विदेशी, जबकि 2 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 बल्लेबाज

422-रन, फॉफ डुप्लेसिस (RCB), मैच 8
333 रन, विराट कोहली (RCB) मैच 8
314 रन, डेवोन कॉन्वे (csk) मैच 8
306 रन, डेविड वॉर्नर (DC), मैच 7
285 रन, वेंकटेश अय्यर (KKR) मैच 8

---विज्ञापन---

क्या है ऑरेंज कैप और किसे दी जाती है?

ऑरेंज कैप आईपीएल में दिया जाने वाले एक अवार्ड है। यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है तो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। सबसे पहले ये पुरस्कार Shaun Marsh ने जीता था, जो साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे।

पिछले सीजन किसे मिली थी ऑरेंज कैप

पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। बटलर ने 17 मुकाबलों में 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। इस बार भी अगर बटलर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वो ऑरेंज कैप के हकदार बन सकते हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन कब्जा जमाता है।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 27, 2023 08:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें