---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘बाहर बैठकर लोग कुछ भी बोलते हैं’, नीतीश राणा ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

IPL 2023: आईपीएल के नौवें मैच में केकेआर ने 81 रनों से शानदार जीत हासिल की। आरसीबी के खिलाफ केकेआर के लिए शार्दूल ठाकुर (86 रन) जीत के हीरो रहे। इस मुकाबले में कप्तान नीतीश राणा का बल्ला खामोश रहा हो। वह 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। लिहाजा उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी। मैच […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 7, 2023 17:30
Share :
IPL 2023 Nitish Rana gave befitting reply to His critics
IPL 2023 Nitish Rana gave befitting reply to His critics

IPL 2023: आईपीएल के नौवें मैच में केकेआर ने 81 रनों से शानदार जीत हासिल की। आरसीबी के खिलाफ केकेआर के लिए शार्दूल ठाकुर (86 रन) जीत के हीरो रहे। इस मुकाबले में कप्तान नीतीश राणा का बल्ला खामोश रहा हो। वह 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। लिहाजा उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि ‘बाहर से बैठकर बोलना बहुत आसान होता है।’

दरअसल, केकेआर के कप्तान आरसीबी के खिलाफ फ्लॉप रहे। वह पांच गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन अपना विकेट गंवा दिया। उनके इस एप्रोच की काफी आलोचना हुई। जिसके बाद नीतीश ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

---विज्ञापन---

नीतीश राणा ने दिया करारा जवाब

मैच के बाद नीतीश राणा ने कहा कि ‘ये कोई दुर्भाग्यपूर्ण नहीं था, मैं इसी तरह से बल्लेबाजी करता हूं। बाहर से कुछ भी कहना काफी आसान है। अगर मैं बाहर बैठकर किसी का मैच देख रहा हूं तो गलती करने के बाद कोई भी कह सकता है कि आपने गलती की है।’

क्यों खेला था आगे बढ़कर शॉट

नीतीश राणा ने कहा कि ‘ये मेरा शॉट था और मैंने हमेशा अपना क्रिकेट इसी तरह से खेला है। अगर हम टार्गेट का पीछा कर रहे होते तब मैं मानता कि मेरा शॉट गलत था। मैं माइकल ब्रैसवेल के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाना चाहता था और ऑफ स्पिनर के खिलाफ पहले ओवर में बड़े शॉट लगाना चाहता था, ताकि उन पर दबाव बनाया जा सके। हमारी प्लानिंग यही थी।’

---विज्ञापन---

बतौर कप्तान बढ़िया प्रदर्शन

आरसीबी के खिलाफ भले ही नीतीश राणा का बल्ला खमोश रहा, लेकिन उनकी कप्तानी के फैसले सही साबित। उन्होंने पावरप्ले के 2 ओवर स्पिनर्स से डलवाए, जिसमें विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी के विकेट निकाले। इसके बाद से केकेआर के बॉलर हावी हो गए। अंत में केकेआर ने आरसीबी को 127 रनों पर समेट दिया।

अय्यर चोटिल, कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इस बार केकेआर की कप्तानी नीतीश राणा को सौंपी गई है। नीतीश की कप्तानी में केकेआर ने पहला मैच हारा, जबकि दूसरे में शानदार वापसी करते हुए 81 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि नीतीश राणा का बल्ला दोनों मुकाबलों में खामोश रहा। उन्होंने पहले में 24 जबकि दूसरे मुकाबले में 1 रन बनाकर आउट हुए।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 07, 2023 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें