Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स में हुआ बड़ा बदलाव, काइल जैमिसन की जगह गेंद से कहर बरपाने वाला ये खिलाड़ी शामिल

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 शुरू होने में 10 दिन का समय बचा है। इस लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज काइल जेमिसन आधिकारिक रुप से बाहर हो गए हैं। वे लंबे समय से चोटिल चल रहे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 20, 2023 11:51
Share :
IPL 2023 CSK Deepak Chahar

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 शुरू होने में 10 दिन का समय बचा है। इस लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज काइल जेमिसन आधिकारिक रुप से बाहर हो गए हैं। वे लंबे समय से चोटिल चल रहे थे। उनकी जगह टीम ने रिप्लेस्मेंट का भी ऐलान कर दिया है।

काइल जेमिसन की आधी रकम में मिल गया नया खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन पहले आरसीबी के लिए खेलते थे, उन्हें सीएसके टीम ने काफी उम्मीदों के साथ ख़रीदा था। जैमीसन को सीएसके फ्रेंचाइजी ने 1 करोड़ रूपये की धनराशि के साथ ख़रीदा था। हालांकि वे चोटिल हो गए और उन्हें बाहर होना पड़ा। आखिरी मौके पर टीम ने काइल जैमीसन के रिप्लेसमेंट के रूप में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज को शामिल किया है।

और पढ़िए – IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report: चेन्नई में तेज गेंदबाजों का दिखेगा आतंक या स्पिनरों को होगी मदद? यहां देखें पिच रिपोर्ट

दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले सिसांडा मेगाला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रूपये में ख़रीदा है। यही धनराशि सिसांडा मेगाला का बेस प्राइस थी।

कौन हैं सिसांडा मेगाला ?

सिसांडा मेगाला साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम में शामिल थे। सिसंडा ने 4 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं। सभी टी20 मैचों की बात करें तो उन्होंने 127 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 136 विकेट है।

और पढ़िए – IPL 2023: अगले तीन-चार साल आईपीएल खेल सकते हैं MS Dhoni, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया बड़ा दावा

आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, काइले जेमिंसन, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 20, 2023 09:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें