---विज्ञापन---

IPL 2023: करारी हार पर रोहित ने दिया ये बयान, बताया- कहां हो गई चूक

IPL 2023: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस को गुजरात ने 62 रनों से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवर में 233 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई 171 रनों पर सिमट गई। रोहित शर्मा इस मैच में फ्लॉप रहे और […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 27, 2023 00:24
Share :
Rohit Sharma
Rohit Sharma

IPL 2023: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस को गुजरात ने 62 रनों से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवर में 233 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई 171 रनों पर सिमट गई। रोहित शर्मा इस मैच में फ्लॉप रहे और 7 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए। 62 रनों से मिली करारी हार पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी और बताया कि आखिर कहां चूक हो गई।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?

इस मुकाबले में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ‘यह एक बड़ा टोटल था। शुभमन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। विकेट वास्तव में अच्छा था। गुजरात ने 25 रन ज्यादा बनाए। जब हमने बल्लेबाजी की तो हम काफी सकारात्मक थे। खिलाड़ी पर्याप्त साझेदारी नहीं कर सके। ग्रीन और सूर्या ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम रास्ता भटक गए। हमने पावरप्ले में कुछ विकेट गंवाए और इस तरह के लक्ष्य का पीछा करते समय गति नहीं मिली।

---विज्ञापन---

तीसरी टीम के रूप में क्वालीफाई करना बड़ी बात

रोहित शर्मा ने कहा कि ‘हम एक ऐसा बल्लेबाज चाहते थे जैसे शुभमन ने अंत तक बल्लेबाजी की। गुजरात ने अच्छा खेला और उसके लिए श्रेय जाना चाहिए। हमने गेम जीतने के लिए अच्छा नहीं खेला। इस खेल को खेलने और तीसरे के रूप में क्वालीफाई करने से हमें बहुत आत्मविश्वास मिलता है।

सीजन में हमारी बल्लेबाजी सकारात्म रही

रोहित शर्मा ने टीम को लेकर कहा कि इस सीजन हमारी बल्लेबाजी सबसे बड़ी सकारात्मक रही है, कुछ युवा खिलाड़ी विशेष रूप से और इसे अगले सीजन में ले जाएं और देखें कि आप क्या कर सकते हैं। इस सीजन में सभी गेंदबाजी टीमों को चुनौती दी गई है, पिछले गेम में जो हुआ उसे देखते हुए हमारा प्रदर्शन शानदार रहा।’

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा ने गिल को लेकर क्या कहा?

शुभमन गिल को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि इस जीत का श्रेय उसे देना चाहिए, वह शानदार फॉर्म में है और मुझे उम्मीद है कि वह इसे जारी रखेगा।

मैच का हाल

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 60 गेंद पर 129 रन बनाए थे। साईं सुदरर्शन ने 31 गेंद पर 43 रनों का योगदान दिया था। इस टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 171 रन ही बना पाई और 62 रनों से मैच हार गई।

स्टेडियम में मौजूद थे 75,655 दर्शक

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। यहां मैच देखने के लिए 75,655 लोग पहुंचे थे। दोनों टीमों के फैंस क्रिकेट का आनंद उठाया। वहीं टीवी पर इस मैच में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: May 27, 2023 12:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें