---विज्ञापन---

LSG vs SRH Preview: हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक दर्ज करने उतरेगी लखनऊ, जानें पिच पर किसे मिलेगी मदद

LSG vs SRH Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवे स्थान पर है वहीं हैदराबाद 9वें नंबर पर है। आईपीएल 2023 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 13, 2023 08:33
Share :
IPL 2023 LSG vs SRH Preview

LSG vs SRH Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवे स्थान पर है वहीं हैदराबाद 9वें नंबर पर है।

आईपीएल 2023 में हैदराबाद का प्रदर्शन

हैदराबाद को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 4 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में 9वें स्थान पर है। टीम ने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक तरीके से मात दी थी।

---विज्ञापन---

हैदराबाद के टॉप खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों में 237 रन बटोरे हैं। इसके अलावा टीम के लिए गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट मयंक मार्कंडे ने लिए हैं। जिन्होंने मात्र 8मैचों में ही 11 सफलताएं अपने नाम की है। इसके अलावा हेनरी क्लासेन भी बेहतरीन लय में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।

आईपीएल 2023 में लखनऊ का प्रदर्शन

लखनऊ ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं। जिनमें उसे 5 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। एक मैच बारिश के कारण नो रिजल्ट रहा है। टीम को पिछले मैच में गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉप परफॉर्मर

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन काइल मेयर्स ने बनाए हैं। उन्होंने 11 मैचों में ही 359 रन ठोक दिए हैं। वहीं गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट रवि बिश्नोई ने झटके हैं। बिश्वोई ने 11 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। इन दोनों के अलावा मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।

LSG vs SRH Head to Head: कौन किसपर भारी?

हेड टु हेड की बात करें तो लखनऊ और हैदराबाद के बीच अब तक कुल दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें दोनों बार लखनऊ को जीत मिली। ऐसे में वह जीत की हैट्रिक दर्ज करना चाहेगी।

Hyderabad Pitch Report: कैसी है हैदराबाद की पिच?

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, इसलिए बल्लेबाजों को स्पिनर्स को संभल कर खेलना होगा। इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा होता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद– क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपक), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, क्रणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकेलस पूरन, स्वापनिल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान।

लखनऊ सुपर जायंट्स- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), एनरिक क्लासेन (विकेटकीपक), ग्लेन फिलिप्स, मार्को जानसेन, विवरांत शर्मा, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 13, 2023 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें