Liam Livingstone: आईपीएल के बीच में पंजाब किंग्स के लिए गुड न्यूज है। टीम का तूफानी खिलाड़ी वापस लौट आया है। यह खिलाड़ी गेंद-बल्ले दोनों से कहर बरपा सकता है। पंजाब अपने शुरुआती 3 में से 2 मैच हार गई है। अगला मुकाबला 13 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स से होना है। इस मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी के आने से पंजाब का मिडिल ऑर्डर और मजबूत हो गया है।
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसका नाम लियाम लिविंगस्टोन है, जिन्होंने चौथे मैच से पहले टीम में वापसी कर ली है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है। जिसका मतलब ये है कि वो गुजरात के खिलाफ मुकाबले में खेल सकते हैं। यह खिलाड़ी पिछले 4 महीने से क्रिकेट के हर फॉर्मेट से बाहर चला था।
और पढ़िए – IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से MS धोनी ने की मुलाकात, इस खिलाड़ी से है खास कनेक्शन
Guess who's back?
Back again!
Liam's back, tell your friends! 😉#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL | @liaml4893 pic.twitter.com/a3ZCdbAAa3— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2023
---विज्ञापन---
दरअसल, पंजाब किंग्स ने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। जिसमें लियाम लिविंगस्टोन प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम की तरफ जाते दिख रहे हैं। दाएं हाथ का ये बैटर अकेले दम पर टीम को मैच जिता सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लिविंग्स्टोन को जगह मिलती है तो कप्तान धवन किसे बाहर का रास्ता दिखाते हैं।
#SherSquad, ae post bookmark kar lo. ☺️📌#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL pic.twitter.com/il4nGB7xC7
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 30, 2023
और पढ़िए – कौन हैं मिचेल मार्श की गर्लफ्रैंड ग्रेटा मैक, क्या करती हैं काम? जानिए
लियाम लिविंगस्टोन 34 छक्के लगा चुके हैं
लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने पिछले साल आईपीएल मेगा नीलामी में 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल के 14 मैचों में 437 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 34 छक्के भी निकले।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By