नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व कप्तान और कोच जे अरुणकुमार को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 से पहले अपने सहायक बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। वह मार्क बाउचर के नेतृत्व में काम करेंगे। अरुणकुमार और बाउचर 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सत्र के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में सहयोगी थे।
कीरोन पोलार्ड के साथ करेंगे काम
अरुणकुमार कीरोन पोलार्ड के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद नवंबर में बल्लेबाजी कोच बनाया गया था। पोलार्ड ने 2009 में पहली बार बोर्ड में आने के बाद से 189 मैचों में फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था।
पंजाब किंग्स के साथ भी कर चुके हैं काम
109 प्रथम श्रेणी मैचों के अनुभवी अरुणकुमार दो साल से अधिक समय तक यूएसए पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच थे। इससे पहले, वह पुडुचेरी और कर्नाटक के साथ भारतीय घरेलू सर्किट में शामिल थे। आईपीएल में उन्होंने पहले किंग्स इलेवन पंजाब के साथ 2017 में बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया था।
Presenting 𝐀𝐫𝐮𝐧 𝐉𝐚𝐠𝐚𝐝𝐞𝐞𝐬𝐡 आपले नवीन assistant batting coach! 😍
Arun has previously won consecutive titles in 2013-14 & 2014-15 as Karnataka’s batting coach in Ranji Trophy, Irani Trophy and Vijay Hazare Trophy.🏆
Welcome to #OneFamliy 💙#DilKholKe #MumbaiIndians pic.twitter.com/YjTOGsQ8yz
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 28, 2022
केएल राहुल, मनीष पांडे और करुण नायर को दे चुके हैं कोचिंग
अरुणकुमार ने कर्नाटक के साथ बड़ी सफलता हासिल की थी। उनके कार्यकाल के दौरान अरुणकुमार और मंसूर अली खान ने टीम को एक साथ कोचिंग दी। कर्नाटक ने 2013-14 और 2014-15 में लगातार रणजी ट्रॉफी खिताब जीते। उन्होंने एक ही सीजन में दो ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी खिताब भी जीते। केएल राहुल, मनीष पांडे और करुण नायर उनकी कोचिंग में ही आगे बढ़े। इसके बाद इन बल्लेबाजों को टीम इंडिया में एंट्री मिली
खिलाड़ी के रूप में शानदार करियर
1995-96 और 1997-98 में एक खिलाड़ी के रूप में दो खिताबी जीत का हिस्सा होने के नाते अरुणकुमार का एक खिलाड़ी के रूप में कर्नाटक के साथ शानदार करियर रहा। उन्होंने 176 पारियों में 7208 प्रथम श्रेणी रन बनाए, जिसमें 20 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। 2017 से मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने को ग्लोबल हेड के रूप में पदोन्नत किया गया है। पिछले सीजन तक क्रिकेट संचालन के निदेशक जहीर खान अब क्रिकेट डवलपमेंट के ग्लोबल हेड हैं।