IPL 2023: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स ने क्वालिफाई कर लिया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और 13 मैचों में अपने 18 प्वाइँट कर लिए हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार आलराउंडर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘हार्दिक पांड्या इस साल बल्ले से उम्मीदों पर खरे उतरे’।
इरफान पठान ने क्या कहा?
स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत में इरफान पठान ने कहा कि ‘गुजरात टाइटंस की टीम तीसरे नंबर पर बल्लेबाज की समस्या से जूझ रही है। हार्दिक पांड्या वो नहीं, जो इस साल बल्ले से उम्मीदों पर खरे उतरे हों। मगर जब वो तीसरे नंबर पर आते हैं तो टीम प्रबंधन के लिए मुश्किल हो जाता है कि इस स्थान पर किसे बल्लेबाजी के लिए भेजें।’
बल्ले से छाप नहीं छोड़ पाए हैं हार्दिक
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या इस सीजन में अपनी टीम की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं, लेकिन एकाध पारी को छोड़कर वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं। अब गुजरात अपना आखिरी लीग मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी, ऐसे में देखना होगा कि पांड्या कैसे बैटिंग करते हैं।
इस सीजन हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
अगर इस सीजन हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने मौजूदा आईपीएल में अब तक 12 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए र 289 रन बनाए। पांड्या की औसत 28.90 की रही, जबकि स्ट्राइक रेट 130.77 का रहा। वह आखिर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की, लेकिन केवल 8 रन बनाकर डगआउट लौट गए।