IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में गुजरात के लिए शुभमन गिल (42) को छोड़कर कोई दूसरा खिलाड़ी क्रीज पर टिक नहीं सका। एक के बाद एक विकेट गिरते गए और गुजरात ओवरों में रन पर सिमट गई। इस हार पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रतिक्रिया दी है।
चेन्नई के लिए पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंद पर 60 रनों की शानदार पारी खेली। फिर चेन्नई के गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए गुजरात की कमर तोड़ दी।
मैच के बाद पांड्या ने दिया ये बयान
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि ‘मुझे लगता है कि हम गेंद के साथ काफी सही थे, लेकिन हमने बुनियादी गलतियां की, जिससे हमें नुकसान हुआ। हमारे पास जिस तरह के गेंदबाज थे, मुझे लगा कि हमने 15 अतिरिक्त रन दिए। बहुत सी चीजें हमने सही कीं। हमने बीच-बीच में कुछ सॉफ्ट गेंदें फेंकी। हम अपनी योजनाओं पर अमल कर रहे थे और फिर बीच में हमने कुछ रन दिए। मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर ज्यादा गौर करने की जरूरत है। हमें दो दिन बाद खेलना है, फाइनल में पहुंचने के लिए हमें एक और मैच खेलना है। बस उन चीजों पर ध्यान दें जो हमने इस सीजन में वास्तव में अच्छा किया है।
धोनी की तारीफ में पांड्या ने कही ये बात
हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यही उनकी (धोनी) खूबसूरती है, अपने दिमाग से और जिस तरह से वह गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हैं। हम विकेट गंवाते रहे, वह गेंदबाज बदलते रहे, इसका श्रेय उन्हें जाता है। रविवार को उनसे मिलना अच्छा रहेगा। जीवन में पछतावा अच्छा नहीं है। हमें उम्मीद थी कि ओस आएगी, यह नहीं आई। हमने दोनों विभागों में ठीक नहीं किया।’
2020: 7th out of 8 teams
2021: Champions
2022: 9th out of 10 teams
2023: FinalistsCSK always bounce back 👊 pic.twitter.com/xwjEWtZfqE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 23, 2023
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात 157 रनों पर सिमट गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (WK), हार्दिक पांड्या (C), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना