IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में एक हफ्ते का भी कम समय बचा है। इस लीग में इस साल कई खिलाड़ी नजर नहीं आने वाले हैं। जिसमें से सबसे बड़ा नाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का है जो कि कार एक्सीडेंट के चलते लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं।
आईपीएल की शुरुआत से पहले जहां दिल्ली कैपिटल्स के फैन तो पंत को मिस कर ही रहे हैं साथ ही क्रिकेटर्स को भी उनकी याद आ रही है। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरैश रैना, हरभजन सिंह और श्रीसंथ पंत से उनके दिल्ली स्थित घर में मिलने पहुंचे। इसके अलावा स्टार सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) में क्रिकेटर से मिलने पहुंचे है।
और पढ़िए – IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले Virat Kohli ने बनवाया नया टैटू, आरसीबी ने शेयर किया फोटो
सुरैश रैना ने लिखा इमोशनल मैसेज
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंत से मुलाकात के बाद अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भाईचारा ही सब कुछ है। परिवार वो है जहां हमारा दिल होता है। हमारे भाई…पंत को बहुत अच्छी और बहुत तेजी से रिकवर होने की शुभकामनाएं। आप भरोसा रखें हम हमेसा आपके साथ हैं। आप फीनिक्स की तरह ऊचा उड़ान भरोगे। गौरतलब है कि इससे पहले पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा ने भी ऋषभ पंत के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने इसे कैप्शन में लिखा था कि ‘मेरे भाई ऋषभ पंत को और अधिक मजबूत देखकर बहुत अच्छा लगा। प्रतिदिन वृद्धि। भाई मैं तुमसे प्यार करता हूं।’
और पढ़िए – IPL 2023: आईपीएल में गेंदबाजों की कुटाई करने के लिए Harry Brook तैयार, मैच से पहले ही दिखाए तेवर, देखें वीडियो
सड़क हादसे में हुए थे घायल
बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जनवरी में अपनी मम्मी से मिलने जा रहे थे तभी रात में उनकी कार जो कि तेज रफ्तार में थी वह उनसे नहीं संभली जिसके चलते वे भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। पंत का फिलहाल उपचार जारी है और उन्हें क्रिकेट के मैदान पर लौटने में समय लग सकता है। वे आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ही बाहर हो चुके हैं वहीं उनका वर्ल्ड कप खेलना भी मुश्किल है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By