IPL 2023: आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं। कप्तान एमएस धोनी के बल्ले से 9 गेंद पर 20 रन निकले। इस दौरान माही ने 2 तूफानी छक्के भी जड़े। धोनी के छक्कों पर उनकी बेटी जीवा सीटी बजाती दिखीं। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
📁 10.05.2023 – Thala @ Anbuden 🤩pic.twitter.com/bezDcb9LwV
---विज्ञापन---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 10, 2023
और पढ़िए – MI vs RCB: ‘मुझे नहीं पता कि अब अच्छा स्कोर क्या है’ 200 रनों का टार्गेट आसानी से चेज करने के बाद रोहित शर्मा...
दरअसल, एमएस धोनी 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे। उन्होंने आखिरी के 2 ओवरों में शानदार हिटिंग का नजारा पेश किया और टीम को 167 रनों तक पहुंचा दिया। यह मैच चेन्नई अपने घर में खेल रही है, जिसे देखने के लिए कैप्टन कूल का परिवार भी पहुंचा है। पत्नी साक्षी और बेटी जीवा स्टेडियम में नजर आईं।
Ziva cheering for Chennai Super Kings at Chepauk#IPL2023 #RohitSharma #CSKvDC #WTCFinal #ODIWorldCup #CSKvsDC #AsiaCup2023 #ViratKohli #INDvsPAK #CWC23 #INDvsAUS #ChennaiSuperKings #WorldCup2023 #MSDhoni pic.twitter.com/pPVGs9uXlD
— Sumit Mukherjee (@Who_Sumit) May 10, 2023
दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 168 रन
अगर मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बोर्ड पर लगाए हैं। शिवम दुबे ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए। उन्होंने 3 छक्के लगाए। सीएसके की पारी में कुल 10 चौके लगे और 7 छक्के लगे। अब दिल्ली को मैच जीतने के लिए 168 रन बनाने हैं।
Cutie Ziva after her father hitting six 🤌🥰 #CSKvsDC pic.twitter.com/IJsjHEGT0B
— Maestro (@Avinuuu) May 10, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c & wk), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
और पढ़िए – MI vs RCB: पहली गेंद पर छूटा डु प्लेसिस का कैच, सूर्या ने लगाई छक्कों की झड़ी, नेहल ने कार पर मारी बॉल, जानें…
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By