IPL 2023: आईपीएल 2023 में विराट कोहली ने पहले ही मैच में शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने कप्तान फॉफ डु प्लेसी के साथ शतकीय साझेदारी कर मुंबई के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली ने 82 जबकि फॉफ ने 73 रनों का योगदान दिया था। अब आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, तूफानी खिलाड़ी रहे क्रिस गेल आईपीएल 2023 में विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी ने काफी प्रभावित हुए हैं। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ‘हम सबको पता है कि फाफ डू प्लेसी एक क्लास बल्लेबाज हैं। वो एक बेहतरीन कप्तान और बेहतरीन प्लेयर हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में काफी रन बनाए हैं और ये उनके लिए नया नहीं है।’
और पढ़िए – IPL 2023: ‘मुंबई की गेंदबाजी में इस बार कोई दम नहीं है’, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताई MI की सबसे बड़ी कमजोरी
क्रिस गेल ने की ये भविष्यवाणी
क्रिस गेल ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ‘एक चीज तो तय है कि विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी एक दूसरे को अच्छी तरह से सपोर्ट करने वाले हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी तेजी से रन चुराने में माहिर हैं, यह दोनों आरसीबी के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन करेंगे।
और पढ़िए – IPL 2023: बेटे यश दयाल के ओवर में 5 छक्के लगे तो बेसुध हो गई थीं मां, छोड़ दिया खाना पीना
मुंबई के खिलाफ विराट-फॉफ ने किया था कमाल
इस सजीन आरसीबी के पहले मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। 171 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की थी। डू प्लेसी ने 43 गेंदों में 73 रन बनाए थे, जिसमें 5 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। वहीं कोहली ने 49 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। आरसीबी इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 अप्रैल को ईडेन गार्डेन्स में खेलेगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By