IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दे दी। इसी के साथ सीएसके पांच बार इस खिताब को हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस ये कमाल कर पाई थी। इस जीत के बाद चेन्नई की टीम भगवान की शरण में पहुंची।
तिरुपति बालाजी मंदिर में की विशेष पूजा
सीएसके ने पांचवी बार आईपीएल खिताब जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। साथ ही टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद कुछ ऐसा किया कि एक बार फिर वह फैंस के दिल जीतने में कामयाब रहे। दरअसल जीत के बाद चेन्नई ने थियागाराज नगर के तिरुपति मंदिर में एक विशेष पूजा आयोजन किया और इस दौरान आईपीएल ट्रॉफी भी मंदिर में मौजूद रही। इस पूजा अर्चना की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इस पूजा में सीएसके के कोई भी खिलाड़ी ने भाग नहीं लिया। लेकिन टीम के मालिक एन.श्रीनिवासन वहां मौजूद थे।
सीएसके ने ऐसे जीता पांचवा खिताब
बारिश से प्रभावित मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन (96) और साहा (54) के अर्धशतकों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। जवाब में जब सीएसके ने 4 रन बना लिए थे, तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद डक वर्थ लुईस के तहर सीएसके को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला। इसके बाद नए स्कोर का पीछा करते हुए गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। बाद में रहाणे और शिवम दूबे ने अच्छी पारियां खेली और आखिरी गेंद पर जडेजा ने जीत दिलाई।