---विज्ञापन---

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम इंडिया का क्लीन स्वीप, तीसरे वनडे में मिली 190 रन से हार

INDW vs AUSW ODI Series: भारतीय महिला टीम ने टेस्ट में जहां कमाल किया था। वहीं वनडे में अब टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 2, 2024 20:25
Share :
INDW vs AUSW Australia Beats India by 190 Runs Third ODI 3-0 Clean Sweep
INDW vs AUSW Australia Beats India by 190 Runs Third ODI 3-0 Clean Sweep (Image Credit- News24)

INDW vs AUSW ODI Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सफेद जर्सी में जहां पिछले 15 दिन शानदार थे। लेकिन नीली जर्सी में आते ही हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली यह टीम डगमगा गई। टेस्ट सीरीज में वानखेड़े के इसी मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को महिला टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराया था। उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन टीम ने वापसी की और तीनों मुकाबलों में भारत को मात देकर क्लीन स्वीप कर दिया। पहला वनडे 6 विकेट, दूसरा वनडे 3 रन और तीसरा वनडे अब भारतीय टीम 190 रनों से हार गई।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। फीबी लिचफील्ड ने शानदार शतक जड़ा और 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एलिसा हीली ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 338 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 32.4 ओवर में 148 रन बनाकर सिमट गई। कंगारू टीम के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मेगन शूट, अलाना किंग और एनाबले सदरलैंड को 2-2 विकेट मिले।

भारतीय बैटर्स ने किया निराश

इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम का कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आज फिर निराश किया और वह सिर्फ 3 रन ही बना पाईं। दीप्ति शर्मा 25 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम की 190 रनों की यह हार काफी शर्मनाक रही। इससे पहले गेंदबाजी में युवा श्रेयांका पाटिल ने 3 विकेट लिए थे।

क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर?

इस हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा,’मुझे लगता है कि वनडे सीरीज अच्छी नहीं रही। हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश की थी। कुछ ने अच्छा परफॉर्मे किया और कुछ को अब सोचना होगा कि कैसे अच्छा कर सकते हैं। हम जब रेड बॉल क्रिकेट खेलते हैं तो हमारे पास काफी समय होता है। लेकिन व्हाइट बॉल में आपके पास उतना वक्त नहीं होगा। हम काफी हार्ड वर्क कर रहे हैं लेकिन अब हमें टी20 पर फोकस करना होगा।’ अब दोनों टीमों के बीच 5 से 9 जनवरी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें- दीप्ति शर्मा का ODI में खास ‘शतक’ पूरा, भारत के लिए चार महिला खिलाड़ी कर चुकी हैं ये कारनामा

यह भी पढ़ें- VIDEO: मैच के बीच एंकर भारतीय शख्स से कर रहा था बात, तभी उसने लड़की को कर दिया प्रपोज

First published on: Jan 02, 2024 08:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें